Reliance-STPL Merger: जियोस्टार में स्टार टेलीविजन प्रोडक्शंस का विलय पूरा, जानिए क्या होंगे बदलाव
रिलायंस ने स्टार टेलीविजन प्रोडक्शंस का जियोस्टार के साथ विलय पूरा किया। जियोस्टार देश का अग्रणी मीडिया और एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म है, जिसने सितंबर तिमाही में 7,232 करोड़ रुपये का रेवेन्यू और 1,322 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।
विस्तार
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपनी सहायक कंपनी स्टर टेलीविजन प्रोडक्शंस लिमिटेड (एसटीपीएल) का जियोस्टार के साथ विलय पूरा कर लिया है। एसटीपीएल स्टार ब्रांड का मालिक है और इसे समूह की अन्य कंपनियों को लाइसेंस देती है।
ये भी पढ़ें: Indian Economy: वित्त मंत्री सीतारमण की अपील- डिजिटल दौर की जटिल चुनौतियों से निपटने को जरूरी है वैश्विक सहयोग
कंपनी ने बताया कि जियोस्टार ने 30 नवंबर 2025 को शाम 6:09 बजे जानकारी दी कि विलय योजना उसी दिन से प्रभावी हो गई है। इसके बाद STPL आधिकारिक रूप से जियोस्टार में समाहित हो गई है। रिलायंस ने इसकी पुष्टि सोमवार को अपनी नियामक फाइलिंग में की।
जियोस्टार ने सिंतबर तिमाही में 7,232 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया
रिलायंस और वैश्विक मीडिया दिग्गज वॉल्ट डिज्नी के भारतीय मीडिया कारोबार के विलय से नवंबर 2024 में तैयार हुए संयुक्त उद्यम जियोस्टार की वैल्यूएशन 8.5 अरब डॉलर आंकी गई थी। यह देश का अग्रणी मीडिया और एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म है, जिसने सितंबर तिमाही में 7,232 करोड़ रुपये का रेवेन्यू और 1,322 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। फरवरी 2025 में, जियोस्टार ने दो बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म, जियोसिनेमा और डिज्नी+ हॉटस्टार को मिलाकर नया प्लेटफॉर्म 'जियोहॉटस्टार' लॉन्च किया था।