{"_id":"6916d6ff754a77a6790ec179","slug":"tamil-nadu-government-s-big-move-58-dearness-allowance-hike-direct-benefit-to-16-lakh-employees-and-pension-2025-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"DA Hike: तमिलनाडु सरकार का बड़ा कदम; महंगाई भत्ता 58%,16 लाख कर्मचारियों और पेंशनर्स को सीधा फायदा","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
DA Hike: तमिलनाडु सरकार का बड़ा कदम; महंगाई भत्ता 58%,16 लाख कर्मचारियों और पेंशनर्स को सीधा फायदा
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: रिया दुबे
Updated Fri, 14 Nov 2025 12:45 PM IST
सार
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने बड़ा फैसला लेते हुए महंगाई भत्ते को मौजूदा 55 प्रतिशत से बढ़ाकर 58 प्रतिशत करने का आदेश दिया है। इससे राज्य भर को लगभग 16 लाख सरकारी कर्मचारियों, शिक्षकों और पेंशनभोगियों को लाभ होगा।
विज्ञापन
एमके स्टालिन, सीएम, तमिलनाडु
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
तमिलनाडु सरकार ने अपने कर्मचारियों और शिक्षकों को बड़ा तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने महंगाई भत्ते (डीए) में बढ़ोतरी की घोषणा की, जो क्रेंद्र सरकार की घोषित दर के अनुरूप है।
Trending Videos
डीए को बढ़ाकर 58 प्रतिशत किया गया
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री स्टालिन ने 1 जुलाई, 2025 से महंगाई भत्ते को मौजूदा 55 प्रतिशत से बढ़ाकर 58 प्रतिशत करने का आदेश दिया है। इससे राज्य भर को लगभग 16 लाख सरकारी कर्मचारियों, शिक्षकों और पेंशनभोगियों को लाभ होगा। बता दें कि इस बढ़ोतरी से राज्य सरकार पर 1,829 करोड़ का अतिरिक्त वार्षिक व्यय आएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
विज्ञापन
विज्ञापन