सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Wholesale inflation eases again in October, with food and energy prices easing

Inflation: अक्तूबर में थोक महंगाई फिर घटी, खाद्य और ऊर्जा कीमतों में नरमी

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रिया दुबे Updated Fri, 14 Nov 2025 02:45 PM IST
सार

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) में पिछले महीने की तुलना में अक्तूबर 2025 में (-) 1.21 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। यह लगातार चौथे महीने भी नकारात्मक क्षेत्र में रही। आइए विस्तार से जानें। 

विज्ञापन
Wholesale inflation eases again in October, with food and energy prices easing
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत की थोक महंगाई चौथे महीने भी नकारात्मक क्षेत्र में रही। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) में पिछले महीने की तुलना में अक्तूबर 2025 में (-) 1.21 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। 

Trending Videos


कीमतों में गिरावट मुख्य रूप से खाद्य पदार्थों, कच्चे पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस, बिजली, खनिज तेलों और मूल धातुओं की कीमतों में कमी के कारण हुई। मंत्रालय ने बताया कि अक्तूबर में थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) में महीने-दर-महीने बदलाव सितंबर 2025 की तुलना में (-) 0.06 प्रतिशत रहा।

विज्ञापन
विज्ञापन

ये भी पढ़ें: Consumption: देश में बढ़ती खपत का असर, भारत ने 2024-25 में आयात किए 1.6 करोड़ टन खाद्य तेल

डब्ल्यूपीआई और अपस्फीती

थोक मूल्य सूचकांक (WPI) थोक स्तर पर वस्तुओं की कीमतों में औसत बदलाव को मापता है। नकारात्मक महंगाई दर यानी अपस्फीति का मतलब है कि पिछले साल की तुलना में कई अहम वस्तुओं की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। इसका सीधा संकेत है कि थोक बाजार में सामान पहले की तुलना में सस्ता हुआ है।

कच्चे पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस की कीमतों में 3.13 प्रतिशत की गिरावट

अक्तूबर 2025 में, प्राथमिक वस्तुओं का सूचकांक, जिसका भारांश 22.62 प्रतिशत है, सितंबर के 189.0 से 0.42 प्रतिशत गिरकर 188.2 पर आ गया। मंत्रालय ने बताया कि कच्चे पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस की कीमतों में 3.13 प्रतिशत की गिरावट आई। वहीं गैर-खाद्य वस्तुओं में 1.73 प्रतिशत की गिरावट आई। हालांकि, खनिजों की कीमतों में 1.72 प्रतिशत की वृद्धि हुई, और खाद्य वस्तुओं में कोई बदलाव नहीं आया।

कोयले की कीमतें अपरिवर्तित रहीं

ईंधन और बिजली समूह, जिसका भारांश 13.15 प्रतिशत है, के लिए सूचकांक सितंबर के 143.4 से अक्तूबर में 1.12 प्रतिशत बढ़कर 145.0 हो गया। यह वृद्धि मुख्य रूप से बिजली (2.89 प्रतिशत) और खनिज तेलों (0.67 प्रतिशत) की बढ़ी हुई कीमतों के कारण हुई, जबकि कोयले की कीमतें अपरिवर्तित रहीं।

क्या कहते हैं आंकड़े?

64.23 प्रतिशत भारांश के साथ थोक मूल्य सूचकांक में सबसे बड़ा योगदान देने वाले विनिर्मित उत्पाद समूह में 0.07 प्रतिशत की मामूली गिरावट देखी गई, जिससे सूचकांक 145.2 से 145.1 पर आ गया। 22 उद्योग समूहों में से, सात में कीमतों में गिरावट आई, ग्यारह में वृद्धि हुई और चार में कोई बदलाव नहीं हुआ। मूल धातुओं, रसायनों, मोटर वाहनों और मुद्रण उत्पादों जैसी वस्तुओं की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई, जबकि वस्त्र, खाद्य उत्पाद और इलेक्ट्रॉनिक सामान महंगे हो गए।

जीएसटी सुधारों का पड़ा असर

जीएसटी सुधारों के बाद थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति में गिरावट अपेक्षित स्तर पर है। कर कटौती से वस्तुओं की कीमतें कम हुईं व पिछले वर्ष की अनुकूल मुद्रास्फीति आधार के कारण थोक और खुदरा मुद्रास्फीति दोनों में कमी आई।

खुदरा महंगाई भी अपने निम्न स्तर पर बनी रही

पिछले हफ्ते जारी आंकड़ों से पता चला है कि अक्तूबर में खुदरा महंगाई 0.25 प्रतिशत के सर्वकालिक निम्न स्तर पर रही। सितंबर में खुदरा या उपभोक्ता मूल्य सूचकांक मुद्रास्फीति 1.44 प्रतिशत थी।

आरबीआई पर ब्याज दरों में कटौती का दबाव बढ़ा

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई), जो खुदरा मुद्रास्फीति को ध्यान में रखता है, ने पिछले महीने बेंचमार्क नीतिगत दरों को 5.5 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखा था। खुदरा और थोक मूल्य सूचकांक मुद्रास्फीति में गिरावट से आरबीआई पर 3-5 दिसंबर को होने वाली अगली मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक में बेंचमार्क ब्याज दरों में कटौती करने का दबाव बनेगा।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed