{"_id":"6936ffd0d5c9bb1e07044122","slug":"youtube-chief-neal-mohan-named-time-s-2025-ceo-of-the-year-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Neal Mohan: भारतीय मूल के नील मोहन बने TIME के ‘CEO ऑफ द ईयर’, यूट्यूब के भविष्य को नई दिशा देने की तैयारी","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Neal Mohan: भारतीय मूल के नील मोहन बने TIME के ‘CEO ऑफ द ईयर’, यूट्यूब के भविष्य को नई दिशा देने की तैयारी
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शिवम गर्ग
Updated Mon, 08 Dec 2025 10:12 PM IST
सार
टाइम मैगजीन ने यूट्यूब के भारतीय मूल के सीईओ नील मोहन को 2025 का CEO ऑफ द ईयर चुना। मोहन की शांत नेतृत्व शैली, कंटेंट मॉडरेशन नीति और वैश्विक डिजिटल संस्कृति पर उनके प्रभाव को खास मान्यता मिली।
विज्ञापन
Youtube CEO Neal Mohan
- फोटो : अमर उजाला
-
- 2
-
Link Copied
विज्ञापन
विस्तार
यूट्यूब के भारतीय मूल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नील मोहन को टाइम मैगजीन ने 2025 का ‘CEO ऑफ द ईयर’ चुना है। दुनिया के सबसे प्रभावशाली डिजिटल प्लेटफॉर्म्स में से एक का नेतृत्व करने के लिए मोहन की दूरदर्शिता और प्रभाव को टाइम ने विशेष रूप से सराहा है। टाइम ने अपनी प्रोफाइल में लिखा यूट्यूब आज दुनिया की सांस्कृतिक पसंद तय कर रहा है। नील मोहन इस विशाल खेत के किसान की तरह हैं जो वे उगाते हैं, वही दुनिया उपभोग करती है।
Trending Videos
मैगजीन ने यूट्यूब को वैश्विक विचारों और रुझानों का उपजाऊ मैदान बताया, जहां हर कोई अपना कंटेंट बोता है, चाहे वह ज्ञानवर्धक हो या विवादित। रिपोर्ट के अनुसार, जैसे-जैसे यूट्यूब का प्रभाव दुनिया भर में बढ़ रहा है, उसकी दिशा और नीतियों को तय करने में मोहन की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण हो गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दुनिया की सबसे ताकतवर डिस्ट्रैक्शन मशीन के शांत-पायलट
टाइम ने मजाकिया अंदाज में लिखा दुनिया की सबसे ताकतवर डिस्ट्रैक्शन मशीन के पायलट नील मोहन आश्चर्यजनक रूप से शांत स्वभाव के हैं। रिपोर्ट के अनुसार, वह खेल देखना, अपनी बेटियों के डांस रेसाइटल में शामिल होना और साधारण लाइफस्टाइल पसंद करते हैं। टाइम ने कहा कि अगर उन्हें किसी वीडियो में आने के लिए कहा जाए, तो वह शायद मना नहीं करेंगे, न बहुत अच्छे, न बहुत खराब।
ये भी पढ़ें:- Vande Mataram: आजादी के आंदोलन में क्या है बारीसाल का महत्व? जहां वंदे मातरम बन गया विद्रोह की आवाज
मोहन का फोकस: ‘यूट्यूब को भविष्य के लिए तैयार रखना’
नील मोहन मीडिया इंडस्ट्री में तेजी से हो रहे बदलावों को लेकर हमेशा सजग रहते हैं। उनके शब्दों में मीडिया इंडस्ट्री हमारे सामने बदल रही है। यह अत्यधिक विघटनकारी समय है, और अगर आप बदलाव के साथ नहीं चलते, तो पीछे रह जाते हैं। यूट्यूब की नीतियों पर उन्होंने कहा कंटेंट मॉडरेशन का मेरा मूल सिद्धांत है हर किसी को अपनी आवाज देने का अवसर।’
लखनऊ में बीता बचपन
नील मोहन का जन्म इंडियाना (अमेरिका) के लाफायेट में हुआ, लेकिन 1985 में 12 साल की उम्र में वह परिवार के साथ लखनऊ आ गए। उन्होंने संस्कृत पढ़ने के अनुभव को कंप्यूटर प्रोग्रामिंग जैसा नियम-आधारित बताया। मोहन ने 2023 में सुसान वोजिस्की के बाद यूट्यूब के CEO का पद संभाला। टाइम के अनुसार, उनकी सबसे अहम मूल्य-धारणा है लोगों को सुना जाने में मदद करना।
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
विज्ञापन
विज्ञापन