Hindi News
›
Chandigarh
›
A youth caught by police in allegation of sacrilege attempt in Patiala of Punjab
{"_id":"61eec2263b0046049c6be526","slug":"a-youth-caught-by-police-in-allegation-of-sacrilege-attempt-in-patiala-of-punjab","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"पटियाला: ऐतिहासिक काली माता मंदिर में बेअदबी, आरोपी पकड़ा गया, केजरीवाल व कैप्टन ने की घटना की निंदा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पटियाला: ऐतिहासिक काली माता मंदिर में बेअदबी, आरोपी पकड़ा गया, केजरीवाल व कैप्टन ने की घटना की निंदा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटियाला (पंजाब)
Published by: ajay kumar
Updated Mon, 24 Jan 2022 09:21 PM IST
सार
पंजाब के पटियाला में बेअदबी का मामला सामने आया है। आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने घटना की निंदा की है।
आरोपी को हटाते पुजारी।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
पटियाला के ऐतिहासिक काली माता मंदिर में सोमवार दोपहर बाद माता के सिंहासन पर चढ़कर माता की मूर्ति को छूने का मामला सामने आया है। मौके पर तुरंत आरोपी को काबू कर पुलिस के हवाले किया गया। खबर लिखे जाने तक पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही थी। आरोपी की पहचान राजदीप (22) पुत्र परमजीत निवासी गांव मैण जिला पटियाला के तौर पर हुई है।
हिंदू सुरक्षा समिति के उपाध्यक्ष एवं श्री हिंदू तख्त के वरिष्ठ प्रचारक राजेश केहर ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक सोमवार दोपहर बाद करीब ढाई बजे आरोपी युवक माता के मंदिर में आता है। मंदिर के अंदर पहले इस युवक ने दो-तीन महिलाओं के साथ गलत हरकत की। इसके बाद मंदिर में नतमस्तक होते हुए अचानक यह युवक माता के पवित्र सिंहासन पर चढ़ गया और माता की मूर्ति को छू लिया। जबकि माता के पवित्र सिंहासन पर केवल पूजा-पाठ करने वाले पुजारियों को आने की इजाजत है। आरोपी को ऐसा करते देख पुजारी ने तुरंत उसे नीचे धक्का दिया और दूसरे पुजारी ने उसे दबोचते हुए तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस ने पहुंच कर आरोपी को काबू कर लिया।
सिक्योरिटी गार्ड की गैरमौजूदगी से उठे सवाल
हिंदू नेता राजेश केहर ने बताया कि मंदिर के अंदर हर समय एक महिला व एक पुरुष सिक्योरिटी गार्ड तैनात रहता है लेकिन घटना के समय पुरुष सिक्योरिटी गार्ड ड्यूटी से गैरहाजिर था, जिससे शंका पैदा होती है। बाद में जब उससे इस बारे में पूछा गया तो उसने कहा कि वह शौचालय गया था। उन्होंने मांग की है कि पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे।
हिंदू नेता ने माता के मंदिर की सुरक्षा में हुई इस बड़ी चूक के लिए डीसी व एसडीएम से इस्तीफों की मांग की है। उन्होंने कहा कि वर्षों से वही सिक्योरिटी चली आ रही है, इसमें बदलाव लाया जाए। थाना कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर बिक्रम बराड़ ने बताया कि आरोपी राजदीप को मौके से काबू कर लिया गया है। फिलहाल सभी पहलुओं से जांच चल रही है। उसके बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।
मंदिर के बाहर भाजपा का धरना, मामले में उच्चस्तरीय जांच की मांग
श्री काली माता मंदिर में हुई बेअदबी की घटना के विरोध में जिला भाजपा (शहर) प्रधान हरिंदर कोहली की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ताओं ने मंदिर के बाहर धरना प्रदर्शन किया और मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की। जिला प्रधान कोहली ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व पंजाब में दोबारा हिंसा भड़काने की साजिश कर रहे हैं।
आगे कहा कि श्री काली माता मंदिर पूरे उत्तर भारत के हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं का केंद्र है। यहां अगर दिनदहाड़े और सुरक्षा के बीच इस तरह की घटना बड़ी साजिश की तरफ इशारा करती है। जिसका पर्दाफाश करने के लिए उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। उन्होंने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
पंजाब की सामाजिक समरसता को अस्थिर करने की कोशिश: सीएम चन्नी
पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि आज दोपहर करीब 2.30 बजे पटियाला के श्री काली माता मंदिर में एक व्यक्ति पहुंचा और उस सिंहासन पर चढ़ गया जहां श्री काली माता जी की मूर्ति स्थापित है। इसके बाद उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। उन्होंने कहा कि कुछ निहित स्वार्थी तत्व आगामी चुनावों को देखते हुए पंजाब के सामाजिक समरसता को अस्थिर करने की लगातार कोशिश कर रहे हैं लेकिन मैं उन्हें उनके दुर्भावनापूर्ण मंसूबों में कामयाब नहीं होने दूंगा।
विस्तार
पटियाला के ऐतिहासिक काली माता मंदिर में सोमवार दोपहर बाद माता के सिंहासन पर चढ़कर माता की मूर्ति को छूने का मामला सामने आया है। मौके पर तुरंत आरोपी को काबू कर पुलिस के हवाले किया गया। खबर लिखे जाने तक पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही थी। आरोपी की पहचान राजदीप (22) पुत्र परमजीत निवासी गांव मैण जिला पटियाला के तौर पर हुई है।
विज्ञापन
हिंदू सुरक्षा समिति के उपाध्यक्ष एवं श्री हिंदू तख्त के वरिष्ठ प्रचारक राजेश केहर ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक सोमवार दोपहर बाद करीब ढाई बजे आरोपी युवक माता के मंदिर में आता है। मंदिर के अंदर पहले इस युवक ने दो-तीन महिलाओं के साथ गलत हरकत की। इसके बाद मंदिर में नतमस्तक होते हुए अचानक यह युवक माता के पवित्र सिंहासन पर चढ़ गया और माता की मूर्ति को छू लिया। जबकि माता के पवित्र सिंहासन पर केवल पूजा-पाठ करने वाले पुजारियों को आने की इजाजत है। आरोपी को ऐसा करते देख पुजारी ने तुरंत उसे नीचे धक्का दिया और दूसरे पुजारी ने उसे दबोचते हुए तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस ने पहुंच कर आरोपी को काबू कर लिया।
सिक्योरिटी गार्ड की गैरमौजूदगी से उठे सवाल
हिंदू नेता राजेश केहर ने बताया कि मंदिर के अंदर हर समय एक महिला व एक पुरुष सिक्योरिटी गार्ड तैनात रहता है लेकिन घटना के समय पुरुष सिक्योरिटी गार्ड ड्यूटी से गैरहाजिर था, जिससे शंका पैदा होती है। बाद में जब उससे इस बारे में पूछा गया तो उसने कहा कि वह शौचालय गया था। उन्होंने मांग की है कि पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे।
हिंदू नेता ने माता के मंदिर की सुरक्षा में हुई इस बड़ी चूक के लिए डीसी व एसडीएम से इस्तीफों की मांग की है। उन्होंने कहा कि वर्षों से वही सिक्योरिटी चली आ रही है, इसमें बदलाव लाया जाए। थाना कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर बिक्रम बराड़ ने बताया कि आरोपी राजदीप को मौके से काबू कर लिया गया है। फिलहाल सभी पहलुओं से जांच चल रही है। उसके बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।
मंदिर के बाहर भाजपा का धरना, मामले में उच्चस्तरीय जांच की मांग
श्री काली माता मंदिर में हुई बेअदबी की घटना के विरोध में जिला भाजपा (शहर) प्रधान हरिंदर कोहली की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ताओं ने मंदिर के बाहर धरना प्रदर्शन किया और मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की। जिला प्रधान कोहली ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व पंजाब में दोबारा हिंसा भड़काने की साजिश कर रहे हैं।
आगे कहा कि श्री काली माता मंदिर पूरे उत्तर भारत के हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं का केंद्र है। यहां अगर दिनदहाड़े और सुरक्षा के बीच इस तरह की घटना बड़ी साजिश की तरफ इशारा करती है। जिसका पर्दाफाश करने के लिए उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। उन्होंने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
#UPDATE | We'll verify the alleged sacrilege incident, we'll take action against the accused: Patiala SP City Harpal Singh pic.twitter.com/GyB6mtrP7M
हम कथित बेअदबी की घटना की पुष्टि करेंगे, आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। पटियाला एसपी सिटी हरपाल सिंह
पंजाब की सामाजिक समरसता को अस्थिर करने की कोशिश: सीएम चन्नी
पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि आज दोपहर करीब 2.30 बजे पटियाला के श्री काली माता मंदिर में एक व्यक्ति पहुंचा और उस सिंहासन पर चढ़ गया जहां श्री काली माता जी की मूर्ति स्थापित है। इसके बाद उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। उन्होंने कहा कि कुछ निहित स्वार्थी तत्व आगामी चुनावों को देखते हुए पंजाब के सामाजिक समरसता को अस्थिर करने की लगातार कोशिश कर रहे हैं लेकिन मैं उन्हें उनके दुर्भावनापूर्ण मंसूबों में कामयाब नहीं होने दूंगा।
Today around 2.30 pm, a person arrived at Sri Kali Mata Mandir in Patiala and climbed on the threshold where the idol of Sri Kali Mata Ji was installed. Following this, he was caught and handed over to the police: Punjab CM Charanjit Singh Channi
Some vested interests are continuously trying to destabilise the social harmony of Punjab in view of the upcoming elections, but I will not let them succeed in their malicious motives: Punjab CM Charanjit Singh Channi
पटियाला के श्री काली माता मंदिर में बेअदबी के प्रयास की घटना की कड़ी निंदा करते हैं। पंजाब में शांति भंग करने की बार-बार कोशिशों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मैं चुनाव आयोग से कार्रवाई का आग्रह करता हूं। कैप्टन अमरिंदर सिंह
पंजाब का माहौल बिगाड़ने की साजिशें जारी हैं। पटियाला के श्री काली माता मदिंर में बेअदबी की कोशिश बहुत निंदनीय है। आरोपी को सख्त सजा दी जाए। कुछ दिन पहले श्री हरमंदिर साहिब में बेअदबी की कोशिश की गई थी। बेअदबी की घटनाओं के पीछे साजिश करने वालों का चेहरा बेनकाब कर सख्त सजा दी जाए। अरविंद केजरीवाल, दिल्ली के मुख्यमंत्री
विज्ञापन
Link Copied
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।