जब किस्मत ठीक होती है तो आपको गाने का अच्छा मौका भी मिल जाता है। पटियाला की 18 वर्षीय अकीरा अस्मिता ने बुधवार को प्रेस क्लब में प्रेस कांफ्रेंस केदौरान अपने विचार सांझा किए। उन्होंने बताया कि बालीवुड के मशहूर गायक मीका सिंह ने उनकी आवाज सुनी तो उन्हें गाने का मौका दिया। उन्होंने संता बंता प्राइवेट लिमिटेड फिल्म में गीत गाया है।
संता-बंता प्राइवेट लिमिटेड के नाम से बन रही एक फिल्म में उन्होंने मीका और सोनू निगम के साथ गाया गै। अकीरा ने कहा कि मुझे विश्वास नहीं था की इतने बड़े गायकों के साथ गाने का मौका मिलेगा। उन्होंने बताया कि गाने की रिकॉर्डिंग के लिए जैसे ही वह स्टूडियो में दाखिल हुईं तो उनको काफी घबराहट हो रही थी। लेकिन मीका ने काफी सपोर्ट किया और गाना अच्छे से रिकॉर्ड हुआ। जल्द ही यह गाना लॉन्च होगा।
अकीरा ने जीटीवी पर चल रहे सारेगामापा में ऑडिशन दिया। पहले चंडीगढ़, फिर दिल्ली और मुंबई के ऑडिशन को क्लीयर किया और अब टॉप 250 में जगह बनाई है।
इससे पहले एयरटेल आवाज पंजाब दी में प्रथम रनर अप रह चुकी हैं। इंडियन आइडल जूनियर में भी हिस्सा ले चुकी हैं। अकीरा ने हाल ही में बाहरवीं के नॉन मेडिकल स्ट्रीम के एग्जाम दिए हैं, वह चाहती हैं कि आगे चलकर प्लेबैक सिंगिंग में ही करियर बनाएं।
जब किस्मत ठीक होती है तो आपको गाने का अच्छा मौका भी मिल जाता है। पटियाला की 18 वर्षीय अकीरा अस्मिता ने बुधवार को प्रेस क्लब में प्रेस कांफ्रेंस केदौरान अपने विचार सांझा किए। उन्होंने बताया कि बालीवुड के मशहूर गायक मीका सिंह ने उनकी आवाज सुनी तो उन्हें गाने का मौका दिया। उन्होंने संता बंता प्राइवेट लिमिटेड फिल्म में गीत गाया है।
संता-बंता प्राइवेट लिमिटेड के नाम से बन रही एक फिल्म में उन्होंने मीका और सोनू निगम के साथ गाया गै। अकीरा ने कहा कि मुझे विश्वास नहीं था की इतने बड़े गायकों के साथ गाने का मौका मिलेगा। उन्होंने बताया कि गाने की रिकॉर्डिंग के लिए जैसे ही वह स्टूडियो में दाखिल हुईं तो उनको काफी घबराहट हो रही थी। लेकिन मीका ने काफी सपोर्ट किया और गाना अच्छे से रिकॉर्ड हुआ। जल्द ही यह गाना लॉन्च होगा।
अकीरा ने जीटीवी पर चल रहे सारेगामापा में ऑडिशन दिया। पहले चंडीगढ़, फिर दिल्ली और मुंबई के ऑडिशन को क्लीयर किया और अब टॉप 250 में जगह बनाई है।
इससे पहले एयरटेल आवाज पंजाब दी में प्रथम रनर अप रह चुकी हैं। इंडियन आइडल जूनियर में भी हिस्सा ले चुकी हैं। अकीरा ने हाल ही में बाहरवीं के नॉन मेडिकल स्ट्रीम के एग्जाम दिए हैं, वह चाहती हैं कि आगे चलकर प्लेबैक सिंगिंग में ही करियर बनाएं।