चंडीगढ़। चंडीगढ़ की हरियाली और अनुकूल वातावरण पक्षियों और तितलियों के लिए आदर्श साबित हो रहा है। हाल ही में हुए एक सर्वे के अनुसार चंडीगढ़ में पक्षियों की 50 नई प्रजातियां पाई गई हैं।
जहां 2021 में पक्षियों की 67 प्रजातियां थीं, वहीं अब यह संख्या 117 तक पहुंच चुकी है। इसी तरह तितलियों की प्रजातियों में भी उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है जो चार साल पहले 56 थीं और अब 70 हो चुकी हैं। वाइल्डलाइफ सर्वे के दौरान कंसल फॉरेस्ट एरिया में एक तेंदुआ भी कैमरा ट्रैप में कैप्चर हुआ है जिससे यहां मांसाहारी जानवरों की मौजूदगी की पुष्टि हो गई है।
इस महत्वपूर्ण सर्वे को डिपार्टमेंट ऑफ फॉरेस्ट एंड वाइल्डलाइफ चंडीगढ़ ने वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (डब्लूआईआई), देहरादून के साथ मिलकर संचालित किया। इस सर्वे में विभिन्न जंगल क्षेत्रों का दौरा किया गया। इसमें सुखना वाइल्डलाइफ सेंक्चुअरी, बॉटनिकल गार्डन, और सुखना चो रिजर्व फॉरेस्ट शामिल था। सर्वे के परिणामों को चीफ कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट्स और चीफ वाइल्डलाइफ वार्डन चंडीगढ़ सौरभ कुमार की ओर से एक कॉन्फ्रेंस के दौरान साझा किया गया। इस अवसर पर सिविल सोसाइटी के प्रतिनिधियों और रजिस्टर्ड वॉलंटियर्स को प्रतिभागिता सर्टिफिकेट भी प्रदान किए गए। देहरादून से आई यह टीम 31 जनवरी को अपनी रिपोर्ट जमा करेगी।