सोनीपत के सेक्टर-10 स्थित श्री वर्धमान गार्डनिया सिटी के एक फ्लैट में दुबई से यहां फ्लैट की रजिस्ट्री कराने आए युवक का शव संदिग्ध अवस्था में मिला है। युवक का शव देखकर परिजनों ने मामले से पुलिस को अवगत कराया। जिस पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। परिजनों ने एनआरआई युवक की हत्या किए जाने की आशंका जताई है। हालांकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।
मूलरूप से गन्नौर, जिला सोनीपत निवासी नितिन (33) फिलहाल अपनी पत्नी व दो बेटियों के साथ दुबई में रहकर नौकरी करता था। वह बुधवार रात को अपने परिजनों के पास यहां वापस आया था। शुक्रवार रात वह फाजिलपुर के पास स्थित श्री वर्धमान गार्डनिया सिटी के अपने फ्लैट नंबर 204 में रुका था। परिजनों ने पुलिस को बताया कि शनिवार की सुबह जब नितिन के पास फोन किए तो दूसरी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला।
सुबह करीब दस बजे तक जब कोई जवाब नहीं मिला तो फ्लैट में पहुंचे तो वह मृत मिला। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। बताया जा रहा है कि नितिन के मुंह पर खून लगा मिला है। परिजनों ने उसकी हत्या किए जाने की आशंका जताई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।