सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Cocaine supply network busted in Tricity Five arrested

ट्राइसिटी में कोकीन सप्लाई नेटवर्क का भंडाफोड़: बंटी 20 साल से कर रहा था तस्करी, पहली बार चढ़ा पुलिस के हत्थे

संवाद न्यूज एजेंसी, चंडीगढ़ Published by: निवेदिता वर्मा Updated Fri, 14 Nov 2025 09:09 AM IST
सार

गिरफ्तार आरोपियों में डडूमाजरा निवासी सोनू उर्फ कल्लू, मलोया के स्मॉल फ्लैट्स निवासी सलमान उर्फ मुन्ना, सेक्टर-25 निवासी अनूप, सेक्टर-38डी निवासी सुनील उर्फ दर्शी और दिल्ली निवासी बंटी शामिल हैं।

विज्ञापन
Cocaine supply network busted in Tricity Five arrested
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

चंडीगढ़ पुलिस ने ट्राइसिटी में कोकीन तस्करी गिरोह के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। क्राइम ब्रांच ने चार स्थानीय तस्करों और दिल्ली के सप्लायर बंटी समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ क्राइम ब्रांच थाना सेक्टर-11 में केस दर्ज किया गया है।
Trending Videos


पुलिस ने इनके कब्जे से करोड़ों की कोकीन, सोने के गहने और लाखों की ड्रग मनी बरामद की है। गिरफ्तार आरोपियों में डडूमाजरा निवासी सोनू उर्फ कल्लू, मलोया के स्मॉल फ्लैट्स निवासी सलमान उर्फ मुन्ना, सेक्टर-25 निवासी अनूप, सेक्टर-38डी निवासी सुनील उर्फ दर्शी और दिल्ली निवासी बंटी शामिल हैं। पुलिस ने इन सभी को अदालत में पेश कर पुलिस ने रिमांड हासिल किया है। इन सभी आरोपियों के खिलाफ पहले भी एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज हैं। वहीं, कल्लू पर छह से सात मामले हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


सूत्रों के मुताबिक दिल्ली का रहने वाला बंटी पिछले दो दशक से ट्राइसिटी में कोकीन सप्लाई कर रहा था लेकिन पुलिस कभी उसे पकड़ नहीं सकी। उसे इस क्षेत्र का सबसे बड़ा ड्रग सप्लायर बताया जा रहा है। पुलिस को उसके ठिकाने से एक डायरी मिली है जिसमें नशे की सप्लाई के रूट, रकम और संपर्क सूत्रों का पूरा ब्योरा दर्ज है। जांच में खुलासा हुआ है कि बंटी का नेटवर्क दिल्ली से लेकर ट्राइसिटी के कई इलाकों में फैला हुआ था।

दिल्ली के नाइजीरियाई गिरोह से जुड़ा था नेटवर्क

जांच में सामने आया है कि आरोपी दिल्ली में रहने वाले नाइजीरियाई नागरिकों से सस्ती दरों पर कोकीन खरीदते और उसे ट्राइसिटी में ऊंचे दामों पर बेचते थे। पुलिस ने बताया कि बंटी के पास से मिले सोने के गहने उसकी नशे की कमाई से बनवाए गए थे। क्राइम ब्रांच के एसपी जसबीर सिंह के नेतृत्व में इंस्पेक्टर सतविंदर दुहन की टीम ने यह कार्रवाई की। इस मामले में पहले चार आरोपियों को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया जिनकी निशानदेही पर मुख्य सप्लायर बंटी को जीरकपुर से पकड़ा गया।

क्लबों में भी पहुंच रही थी कोकीन

पुलिस सूत्रों के अनुसार कोकीन की सप्लाई ट्राइसिटी के कई हाई-प्रोफाइल क्लबों तक पहुंच चुकी थी। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि किन-किन क्लबों में डिलीवरी की जाती थी। क्राइम ब्रांच की कई टीमें पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में छापा मार रही हैं ताकि नेटवर्क के बाकी सदस्यों को पकड़ा जा सके। सूत्रों का कहना है कि कुछ युवतियां भी क्लबों में ड्रग्स सप्लाई में शामिल थीं जिनकी पहचान की जा रही है। इसके साथ पुलिस यह भी पता लगा रही है कि ट्राइसिटी के किन-किन इलाकों से यह अवैध कारोबार संचालित हो रहा था।

रिकॉर्ड में दर्ज नामों से फैल सकती है जांच

बंटी की डायरी में मिले नामों और नंबरों से पुलिस को कई नए सुराग मिले हैं। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में और भी बड़े नाम सामने आ सकते हैं। क्राइम ब्रांच पुलिस का कहना है कि अब जांच का फोकस सप्लाई चेन और मनी ट्रेल पर रहेगा।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed