{"_id":"6916a4601f54c38a350f1760","slug":"cocaine-supply-network-busted-in-tricity-five-arrested-2025-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"ट्राइसिटी में कोकीन सप्लाई नेटवर्क का भंडाफोड़: बंटी 20 साल से कर रहा था तस्करी, पहली बार चढ़ा पुलिस के हत्थे","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
ट्राइसिटी में कोकीन सप्लाई नेटवर्क का भंडाफोड़: बंटी 20 साल से कर रहा था तस्करी, पहली बार चढ़ा पुलिस के हत्थे
संवाद न्यूज एजेंसी, चंडीगढ़
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Fri, 14 Nov 2025 09:09 AM IST
सार
गिरफ्तार आरोपियों में डडूमाजरा निवासी सोनू उर्फ कल्लू, मलोया के स्मॉल फ्लैट्स निवासी सलमान उर्फ मुन्ना, सेक्टर-25 निवासी अनूप, सेक्टर-38डी निवासी सुनील उर्फ दर्शी और दिल्ली निवासी बंटी शामिल हैं।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन
विस्तार
चंडीगढ़ पुलिस ने ट्राइसिटी में कोकीन तस्करी गिरोह के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। क्राइम ब्रांच ने चार स्थानीय तस्करों और दिल्ली के सप्लायर बंटी समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ क्राइम ब्रांच थाना सेक्टर-11 में केस दर्ज किया गया है।
पुलिस ने इनके कब्जे से करोड़ों की कोकीन, सोने के गहने और लाखों की ड्रग मनी बरामद की है। गिरफ्तार आरोपियों में डडूमाजरा निवासी सोनू उर्फ कल्लू, मलोया के स्मॉल फ्लैट्स निवासी सलमान उर्फ मुन्ना, सेक्टर-25 निवासी अनूप, सेक्टर-38डी निवासी सुनील उर्फ दर्शी और दिल्ली निवासी बंटी शामिल हैं। पुलिस ने इन सभी को अदालत में पेश कर पुलिस ने रिमांड हासिल किया है। इन सभी आरोपियों के खिलाफ पहले भी एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज हैं। वहीं, कल्लू पर छह से सात मामले हैं।
सूत्रों के मुताबिक दिल्ली का रहने वाला बंटी पिछले दो दशक से ट्राइसिटी में कोकीन सप्लाई कर रहा था लेकिन पुलिस कभी उसे पकड़ नहीं सकी। उसे इस क्षेत्र का सबसे बड़ा ड्रग सप्लायर बताया जा रहा है। पुलिस को उसके ठिकाने से एक डायरी मिली है जिसमें नशे की सप्लाई के रूट, रकम और संपर्क सूत्रों का पूरा ब्योरा दर्ज है। जांच में खुलासा हुआ है कि बंटी का नेटवर्क दिल्ली से लेकर ट्राइसिटी के कई इलाकों में फैला हुआ था।
Trending Videos
पुलिस ने इनके कब्जे से करोड़ों की कोकीन, सोने के गहने और लाखों की ड्रग मनी बरामद की है। गिरफ्तार आरोपियों में डडूमाजरा निवासी सोनू उर्फ कल्लू, मलोया के स्मॉल फ्लैट्स निवासी सलमान उर्फ मुन्ना, सेक्टर-25 निवासी अनूप, सेक्टर-38डी निवासी सुनील उर्फ दर्शी और दिल्ली निवासी बंटी शामिल हैं। पुलिस ने इन सभी को अदालत में पेश कर पुलिस ने रिमांड हासिल किया है। इन सभी आरोपियों के खिलाफ पहले भी एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज हैं। वहीं, कल्लू पर छह से सात मामले हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूत्रों के मुताबिक दिल्ली का रहने वाला बंटी पिछले दो दशक से ट्राइसिटी में कोकीन सप्लाई कर रहा था लेकिन पुलिस कभी उसे पकड़ नहीं सकी। उसे इस क्षेत्र का सबसे बड़ा ड्रग सप्लायर बताया जा रहा है। पुलिस को उसके ठिकाने से एक डायरी मिली है जिसमें नशे की सप्लाई के रूट, रकम और संपर्क सूत्रों का पूरा ब्योरा दर्ज है। जांच में खुलासा हुआ है कि बंटी का नेटवर्क दिल्ली से लेकर ट्राइसिटी के कई इलाकों में फैला हुआ था।