लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Chandigarh ›   firing in sonipat, cable operators, including two killed

पुरानी रंजिश में चली गोलियां, केबल संचालक समेत दो की मौत

ब्यूरो/अमर उजाला, गन्नौर (सोनीपत) Updated Sat, 24 Dec 2016 02:38 PM IST
firing in sonipat, cable operators, including two killed
- फोटो : Demo Pic
गनौर के गांव गढ़ी केसरी में शुक्रवार देर शाम हुई गोलीबारी में केबल संचालक सहित दो की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतकों में एक हमलावर भी शामिल है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भिजवा दिया। मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा बताया जा रहा है। पुलिस अफसरों के अनुसार हत्या के असल कारणों की पड़ताल की जा रही है। जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।


गांव गढ़ी केसरी निवासी पवन त्यागी गांव में केबल संचालन का काम करता है। उसने गांव के अड्डे पर अपना कार्यालय बना रखा है। शुक्रवार देर शाम करीब आठ बजे वह अपने कार्यालय में बैठा था। इसी दौरान आई-20 कार सवार चार युवक उसके पास पहुंचे। युवकों ने उसे कार्यालय से बाहर बुला लिया। पवन उनके साथ गांव की तरफ जाने लगा। 


कुछ दूर चलते ही अचानक गोलीबारी शुरू हो गई। गोलीबारी में पवन और दूसरे पक्ष से जींद के गांव जुलाना का रहने वाला प्रदीप घायल हो गए। प्रदीप ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं गोली लगने से पवन बुरी तरह से घायल हो गया। गोलीबारी के बाद कार में सवार होकर आए युवक कार छोड़कर मौके से फरार हो गए। 

ऑफिस से बुला ले गए थे चार युवक

firing in sonipat, cable operators, including two killed
ग्रामीणों ने मामले की सूचना पवन के परिजनों को दी। वह उसे तुरंत पानीपत के एक निजी अस्पताल में ले गए जहां उपचार के दौरान पवन ने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

वारदात की सूचना मिलते ही डीएसपी ओमप्रकाश, गन्नौर थाना प्रभारी कंवल सिंह, सीआईए प्रभारी इंदीवर मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने हमलावरों की कार को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा बताया जा रहा है लेकिन मामले की गहनता से जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।

पुलिस को गांव गढ़ी केसरी में गोली चलने की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची तो दो युवकों को गोली लगने की बात सामने आई। दोनों की मौत हो गई है। इनमें एक युवक हमलावर पक्ष का शामिल है। पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुट गई है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।
-ओमप्रकाश, डीएसपी गन्नौर
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed