रोहतक के जाट कॉलेज अखाड़ा हत्याकांड की परतें उखड़ने लगी हैं। सोमवार को जहां रोहतक पुलिस तिहाड़ जेल में बंद पांच लोगों की हत्या के आरोपी सुखविंदर को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई, दूसरी तरफ गोली लगने से घायल अमरजीत ने भी अपना मुंह खोला। साथ ही खुलासा हुआ है कि आरोपी रेसलिंग कोच सात नहीं, बल्कि 10 लोगों की हत्या करना चाहता था। उसने महिला पहलवान सहित तीन और लोगों को भी कॉल कर बुलाया था, लेकिन वे आरोपी की बातों में नहीं आए।
एसआईटी ने जिला अदालत में याचिका दायर की थी कि जाट कॉलेज अखाड़ा हत्याकांड का आरोपी दिल्ली की तिहाड़ जेल में आर्म्स एक्ट के तहत बंद है। उसे वारदात की जांच के लिए हिरासत में लेने की अनुमति दी जाए। कोर्ट की अनुमति से सोमवार दोपहर पुलिस दिल्ली पहुंची और आरोपी को शाम छह बजे हिरासत में लेकर रोहतक आई। उसे तत्काल मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया है।
महिला पहलवान सहित तीन नहीं आए झांसे में, बच गई जान
मामले की जांच से सामने आया है कि वारदात के समय आरोपी सुखविंदर के सिर पर खून सवार था। उसने 10 लोगों की हत्या का लक्ष्य बनाया था। कोच मनोज मलिक, उनकी पत्नी साक्षी मलिक, उनका तीन साल का बेटा सरताज, कोच सतीश दलाल, पूजा खिलाड़ी, कोच प्रदीप सहित कोच अमरजीत को गोली मारने के अलावा भी आरोपी की लिस्ट में तीन और नाम शामिल थे।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक कोच अमरजीत को फोन करने के अलावा आरोपी सुखविंदर ने एक महिला खिलाड़ी और दो अन्य लोगों को भी फोन कर मिलने बुलाया था। तीनों को उसने कई बार फोन किया लेकिन वे आरोपी की बातों में नहीं आए।
शुक्रवार का दिन मैं जिंदगी भर नहीं भूल पाउंगा। क्योंकि उस दिन गोली मुझ पर नहीं, बल्कि मेरी 2001 से अभी तक की दोस्त पर गोली लगी थी। सुखविंदर से मेरी मुलाकात साल 2001 में हुई थी। जब हम पूर्व डीजीपी महेंद्र सिंह मलिक के जींद के निडानी गांव स्थित कुश्ती अखाड़े में थे।
सुखविंदर मेरा जूनियर था। 2008 में सुखविंदर की पहचान मनोज मलिक से हुई थी। वहां के बाद सुखविंदर, मनोज और सतीश दलाल ने मिलकर अखाड़ा चलाया। हम सब 2008 में रोहतक के मेहर सिंह अखाड़े में कोचिंग देने लगे। कई तरह की शिकायतों के चलते 2016 में मेहर सिंह अखाड़े से सुखविंदर को मैंने निकाल दिया था। क्योंकि उस वक्त पहलवान मेहर सिंह ने मुझे अखाड़े के हर महत्वपूर्ण फैसले लेने की छूट दी थी। इसके बाद से सुखविंदर से मिलना जुलना कम हो गया था। मगर 2016 से अभी तक जब भी कही बाहर मिलना होता था तो सुखविंदर नमस्ते कहता था।
अमरजीत ने बताया कि शुक्रवार शाम मैं मेहर सिंह अखाड़े में बैठा था। शाम के करीब सवा सात बजे मेरे पास सुखविंदर का फोन आया। जिसने मुझे बहुत ही दुखी आवाज में कहा कि कोच साहब मैं बहुत परेशान हूं। मुझे जाट कॉलेज अखाड़ा से निकाल दिया है। आप या तो मेरा इनसे समझौता करवा दीजिए या फिर आप अपने अखाड़े में मुझे नौकरी दे दीजिए।
बात हो जाने के बाद मैंने कहा कि चलो फिर करूंगा बात। कुछ ही सेकेंड बाद उसका फिर से फोन आया और कहा कि कोच साहब मैं अखाड़े में आ रहा हूं, आपसे मिलना है और फोन काट दिया। फिर कॉल मैंने की और कहा कि चल तू मत आ, मैं ही आता हूं, बाहर मिल लेंगे। जिस पर सुखविंदर ने कहा कि वह एमकेजेके महाविद्यालय के बाहर खड़ा हूं।
मैं वहां गया और हॉर्न देकर सुखविंदर को अपनी कार के पास आने का इशारा किया। वह मेरी ड्राइविंग सीट के पास आने लगा तो मैंने उसे परिचालक सीट की ओर आने को कहा। मैंने वह खिड़की खोल दी। वह खिड़की से कार के भीतर आया और मुझे कोच साहब कह कर ललकारा। मैंने उसकी तरफ देखा तो उसने एक दम मुझ पर गोली चला दी।
गोली मारने के बाद उसने कहा कि वह मनोज कोच सहित छह लोगों को गोली मारकर आया है। अगर आप बच गए तो फिर कभी आपको भी मार दूंगा। इसके बाद वह कार से नीचे उतर कर पैदल पैदल भाग गया। - जैसा कि गुरुग्राम के निजी अस्पताल में भर्ती घायल कोच अमरजीत ने अमर उजाला से बातचीत में बताया।
रोहतक के जाट कॉलेज अखाड़ा हत्याकांड की परतें उखड़ने लगी हैं। सोमवार को जहां रोहतक पुलिस तिहाड़ जेल में बंद पांच लोगों की हत्या के आरोपी सुखविंदर को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई, दूसरी तरफ गोली लगने से घायल अमरजीत ने भी अपना मुंह खोला। साथ ही खुलासा हुआ है कि आरोपी रेसलिंग कोच सात नहीं, बल्कि 10 लोगों की हत्या करना चाहता था। उसने महिला पहलवान सहित तीन और लोगों को भी कॉल कर बुलाया था, लेकिन वे आरोपी की बातों में नहीं आए।
एसआईटी ने जिला अदालत में याचिका दायर की थी कि जाट कॉलेज अखाड़ा हत्याकांड का आरोपी दिल्ली की तिहाड़ जेल में आर्म्स एक्ट के तहत बंद है। उसे वारदात की जांच के लिए हिरासत में लेने की अनुमति दी जाए। कोर्ट की अनुमति से सोमवार दोपहर पुलिस दिल्ली पहुंची और आरोपी को शाम छह बजे हिरासत में लेकर रोहतक आई। उसे तत्काल मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया है।
महिला पहलवान सहित तीन नहीं आए झांसे में, बच गई जान
मामले की जांच से सामने आया है कि वारदात के समय आरोपी सुखविंदर के सिर पर खून सवार था। उसने 10 लोगों की हत्या का लक्ष्य बनाया था। कोच मनोज मलिक, उनकी पत्नी साक्षी मलिक, उनका तीन साल का बेटा सरताज, कोच सतीश दलाल, पूजा खिलाड़ी, कोच प्रदीप सहित कोच अमरजीत को गोली मारने के अलावा भी आरोपी की लिस्ट में तीन और नाम शामिल थे।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक कोच अमरजीत को फोन करने के अलावा आरोपी सुखविंदर ने एक महिला खिलाड़ी और दो अन्य लोगों को भी फोन कर मिलने बुलाया था। तीनों को उसने कई बार फोन किया लेकिन वे आरोपी की बातों में नहीं आए।