न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रेवाड़ी (हरियाणा)
Published by: ajay kumar
Updated Sun, 20 Jun 2021 02:05 PM IST
सरसों तेल के टीनों में भरकर चरखी दादरी से अलवर ले जाए जा रहे 65 लाख रुपये की नकदी रेवाड़ी के जाटूसना थाना पुलिस ने जब्त किया है। वहीं जांच के लिए गुरुग्राम से आयकर विभाग के अधिकारियों को बुलाया गया है। पूरे मामले की जांच चल रही है।
जानकारी के अनुसार शनिवार की रात चरखी दादरी का एक व्यापारी दो अलग-अलग गाड़ियों में रेवाड़ी होते हुए अलवर जा रहा था। इसी दौरान जाटूसना थाना पुलिस ने एक गाड़ी को रोका तो उसमें रखे डिब्बों की जांच की गई।
जांच के दौरान ड्राइवर ने बताया कि मालिक पीछे आ रहा है। वही बताएगा कि इसमें क्या है। मालिक के आने के बाद डिब्बो की जांच हुई तो उसमें 65 लाख रुपये बरामद हुए। पुलिस ने इस रकम के बारे में पूछा तो मालिक कोई जवाब नहीं दे सका। इसके चलते पुलिस ने पूरी रकम जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
वहीं पूरे मामले की जांच के लिए गुरुग्राम के आयकर विभाग के अधिकारियों को सूचित किया गया है। प्राथमिक पूछताछ में व्यापारी ने बताया कि वह सरसों के तेल का भुगतान करने जा रहा था लेकिन बाद में कई बार वह बयान बदलता रहा। इसके बाद पुलिस को आयकर विभाग को बुलाना पड़ा।
विस्तार
सरसों तेल के टीनों में भरकर चरखी दादरी से अलवर ले जाए जा रहे 65 लाख रुपये की नकदी रेवाड़ी के जाटूसना थाना पुलिस ने जब्त किया है। वहीं जांच के लिए गुरुग्राम से आयकर विभाग के अधिकारियों को बुलाया गया है। पूरे मामले की जांच चल रही है।
जानकारी के अनुसार शनिवार की रात चरखी दादरी का एक व्यापारी दो अलग-अलग गाड़ियों में रेवाड़ी होते हुए अलवर जा रहा था। इसी दौरान जाटूसना थाना पुलिस ने एक गाड़ी को रोका तो उसमें रखे डिब्बों की जांच की गई।
जांच के दौरान ड्राइवर ने बताया कि मालिक पीछे आ रहा है। वही बताएगा कि इसमें क्या है। मालिक के आने के बाद डिब्बो की जांच हुई तो उसमें 65 लाख रुपये बरामद हुए। पुलिस ने इस रकम के बारे में पूछा तो मालिक कोई जवाब नहीं दे सका। इसके चलते पुलिस ने पूरी रकम जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
वहीं पूरे मामले की जांच के लिए गुरुग्राम के आयकर विभाग के अधिकारियों को सूचित किया गया है। प्राथमिक पूछताछ में व्यापारी ने बताया कि वह सरसों के तेल का भुगतान करने जा रहा था लेकिन बाद में कई बार वह बयान बदलता रहा। इसके बाद पुलिस को आयकर विभाग को बुलाना पड़ा।