कोटकपूरा रोड पर स्थित गांव झबेलवाली के पास तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से जा टकराई। जिसमें दंपती समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक फरीदकोट जिले के गांव दीप सिंह वाला के रहने वाले थे। जानकारी अनुसार गांव दीप सिंह वाला निवासी कुलवंत सिंह (60) अपनी पत्नी हरपाल कौर (55) व एक अन्य रिश्तेदार ओंकार सिंह (40) के साथ सोमवार की दोपहर अपनी आई-20 कार से कोटकपूरा से मुक्तसर जा रहे थे।
मुक्तसर के निकट गांव झबेलवाली के पास उनकी कार बहुत ज्यादा तेज रफ्तार में होने के कारण बेकाबू होकर पेड़ से जा टकराई। हादसा इतना भयावह था कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर मौजूद राहगीरों ने तुरंत सराएनागा की सहारा जनसेवा संस्था को सूचना देकर बुला लिया। इसके बाद कार में सवार तीनों को लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की गई। मगर इस दौरान तीनों की मौत हो चुकी थी। मृतकों के शवों को सहारा एंबुलेंस से जिला सिविल अस्पताल पहुंचाया गया।
बटाला में बॉयलर का गर्म पानी पड़ने से चार लोग झुलसे
अमृतसर-गुरदासपुर रोड़ पर स्थित सहकारी शुगर मिल में सोमवार सुबह बॉयलर का हैडर खोलते वक्त बॉयलर का गर्म पानी चार मजदूरों पर पड़ गया। गर्म पानी पड़ने से शुगर मिल में काम करने वाले चार मजदूर बुरी तरह से झुलस गए। चारों को बटाला के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। चारों की हालत स्थिर बताई जा रही है। युवकों की पहचान मैनुअल मसीह निवासी गांव चक्करी, मुख्तार सिंह निवासी गांव उदोवाली, सैलूर मसीह निवासी गांव बहादुरपुर और सुखजीत सिंह निवासी गांव कंडियाल के रूप में हुई है।
इस संबंध में शुगर मिल में कार्यरत वर्कशॉप फोरमैन जतिंदर सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह चार लोग शुगर मिल में लगे बॉयलर के हैडर को खोल रहे थे। इसी दौरान बॉयलर का एक नट बोल्ट अचानक से टूट गया। जिससे बॉयलर का खौलता पानी चारों मजदूरों पर पड़ गया जिससे वह बुरी तरह से झुलस गए। चारों को बटाला के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल करवाया गया है। बटाला के सिविल अस्पताल में तैनात डॉ. स्मृति ने बताया कि इन चारों को पहले इमरजेंसी में रखा गया था। कुछ देर बाद उक्त चारों को वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।
विस्तार
कोटकपूरा रोड पर स्थित गांव झबेलवाली के पास तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से जा टकराई। जिसमें दंपती समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक फरीदकोट जिले के गांव दीप सिंह वाला के रहने वाले थे। जानकारी अनुसार गांव दीप सिंह वाला निवासी कुलवंत सिंह (60) अपनी पत्नी हरपाल कौर (55) व एक अन्य रिश्तेदार ओंकार सिंह (40) के साथ सोमवार की दोपहर अपनी आई-20 कार से कोटकपूरा से मुक्तसर जा रहे थे।
मुक्तसर के निकट गांव झबेलवाली के पास उनकी कार बहुत ज्यादा तेज रफ्तार में होने के कारण बेकाबू होकर पेड़ से जा टकराई। हादसा इतना भयावह था कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर मौजूद राहगीरों ने तुरंत सराएनागा की सहारा जनसेवा संस्था को सूचना देकर बुला लिया। इसके बाद कार में सवार तीनों को लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की गई। मगर इस दौरान तीनों की मौत हो चुकी थी। मृतकों के शवों को सहारा एंबुलेंस से जिला सिविल अस्पताल पहुंचाया गया।
बटाला में बॉयलर का गर्म पानी पड़ने से चार लोग झुलसे
अमृतसर-गुरदासपुर रोड़ पर स्थित सहकारी शुगर मिल में सोमवार सुबह बॉयलर का हैडर खोलते वक्त बॉयलर का गर्म पानी चार मजदूरों पर पड़ गया। गर्म पानी पड़ने से शुगर मिल में काम करने वाले चार मजदूर बुरी तरह से झुलस गए। चारों को बटाला के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। चारों की हालत स्थिर बताई जा रही है। युवकों की पहचान मैनुअल मसीह निवासी गांव चक्करी, मुख्तार सिंह निवासी गांव उदोवाली, सैलूर मसीह निवासी गांव बहादुरपुर और सुखजीत सिंह निवासी गांव कंडियाल के रूप में हुई है।
इस संबंध में शुगर मिल में कार्यरत वर्कशॉप फोरमैन जतिंदर सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह चार लोग शुगर मिल में लगे बॉयलर के हैडर को खोल रहे थे। इसी दौरान बॉयलर का एक नट बोल्ट अचानक से टूट गया। जिससे बॉयलर का खौलता पानी चारों मजदूरों पर पड़ गया जिससे वह बुरी तरह से झुलस गए। चारों को बटाला के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल करवाया गया है। बटाला के सिविल अस्पताल में तैनात डॉ. स्मृति ने बताया कि इन चारों को पहले इमरजेंसी में रखा गया था। कुछ देर बाद उक्त चारों को वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।