Hindi News
›
Chandigarh
›
Two prisoners escape from hospital in Sirsa of Haryana
{"_id":"62f35f013609014b1a6000d9","slug":"two-prisoners-escape-from-hospital-in-sirsa-of-haryana","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"सिरसा में बड़ी वारदात: नागरिक अस्पताल से दो बंदी भागे, पुलिसकर्मी पर हमला किया, खिड़की भी तोड़ी","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
सिरसा में बड़ी वारदात: नागरिक अस्पताल से दो बंदी भागे, पुलिसकर्मी पर हमला किया, खिड़की भी तोड़ी
संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा (हरियाणा)
Published by: ajay kumar
Updated Wed, 10 Aug 2022 01:06 PM IST
दोनों बंदी ने योजनबद्ध तरीके से ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों को बाथरूम जाने का बहाना बनाकर अपनी हथकड़ी खुलवाई और उसके बाद पुलिस कर्मी पर हमलाकर उसे घायल कर वार्ड का शीशा तोड़कर फरार हो गए।
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : फाइल फोटो
Link Copied
विस्तार
Follow Us
हरियाणा के सिरसा में जेल में मारपीट करने के बाद नागरिक अस्पताल में दाखिल दो बंदी ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी के साथ मारपीट कर अस्पताल की खिड़की तोड़ कर फरार हो गए। दोनों आरोपियों की तलाश में पुलिस जगह-जगह पर छापेमारी कर रही है। वहीं आरोपियों ने पुलिस कर्मचारी के सिर में डंडा मार दिया। घायल पुलिस कर्मी का इलाज नागरिक अस्पताल में चल रहा है। वहीं आरोपियों के भागने की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
दोनों बंदी पहले हत्या का प्रयास करने के आरोप में जेल में बंद थे। इनमें से एक सिरसा के गांव कुत्ताबढ़ निवासी सोनू व दूसरा आरोपी काला सिंह निवासी गांव काल चढ़ानी, थाना आनंदगढ़, जिला बठिंडा (पंजाब) का रहने वाला है। दोनों बंदियों ने बीते दिन योजना बनाकर जेल में आपस में झगड़ा कर लिया। इसमें दोनों बंदियों को चोट भी लगी।
इसके बाद दोनों को सिरसा के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। देर रात दोनों ने अस्पताल के बंदी वार्ड से भागने की योजना बनाई। दोनों ने योजनबद्ध तरीके से ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों को बाथरूम जाने का बहाना बनाकर अपनी हथकड़ी खुलवाई और उसके बाद पुलिस कर्मी पर हमलाकर उसे घायल कर बंदी वार्ड का शीशा तोड़कर फरार हो गए। फिलहाल दोनों हवालातियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने नाकेबंदी कर दी है।
पुलिस कर्मचारी के सिर पर मारा डंडा, मुंह पर तकिया लगाकर की मारपीट
रात को नागरिक अस्पताल के बंदी वार्ड में दो कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात थे। एक कर्मचारी कपड़े बदलने वार्ड से बाहर आ गया जबकि दूसरा कर्मचारी वार्ड में ही बंदियों के साथ था। दोनों बंदियों ने शौचालय जाने के बहाने हथकड़ी और पैरों की बेड़ियों को खुलवा लिया। इसके बाद दोनों बंदियों ने शौचालय से बाहर निकलते ही पुलिस कर्मी सोनू को फर्श पर गिरा दिया और मुंह पर तकिया लगा कर दबाना शुरू कर दिया। पुलिस कर्मी की आवाज सुनकर ड्यूटी पर तैनात नर्स ने सभी लोगों को एकत्र कर लिया और शोर मचाना शुरू कर दिया। इसके बाद बंदियों ने डंडे से वार्ड की खिड़की का शीशा तोड़ दिया और कूदकर वहां से फरार हो गए।
307 के मामले में पिछले दिनों दो बंदी सिरसा की जिला जेल में बंद थे। मंगलवार को जिला जेल में दो हवालातियों में लड़ाई झगड़ा हो गया। घायल होने पर दोनों को सिरसा के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मंगलवार की देर रात दोनों हवालाती नागरिक अस्पताल के कैदी वार्ड का शीशा तोड़कर फरार हो गए हैं। इस मामले में दोनों हवालातियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है। साधु राम, डीएसपी, सिरसा।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।