ऐश की जिंदगी बिताने वाला अरबों का मालिक डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को महीने में पांच हजार रुपये में गुजारा करना होगा। यह राशि मुलाकात के वक्त डेरा प्रमुख के वकील ने सजा मिलने के बाद जेल में खाते में जमा कराई। राम रहीम की सेहत बिल्कुल ठीक है और वह पूरे अनुशासन में रह रहा है।
हरियाणा जेल के महानिदेशक केपी सिंह ने सुनारिया जेल में सजा काट रहे कैदी राम रहीम के बारे में ये जानकारी दी। डीजीपी ने कहा कि आम कैदियों की तरह गुरमीत राम रहीम भी जेल में है। हर कैदी को अपने लिए जरूरी उत्पादों की खरीददारी के लिए अधिकतम पांच हजार रुपये उसके खाते में जमा किए जा सकते हैं। यही सुविधा राम रहीम के लिए भी लागू है।
थंब इंप्रेशन से खरीद सकेगा जरूरी सामान
अब तक दुनिया को अंगूठा दिखाने वाले को जेल में कुछ भी खरीदने के लिए थंब इंप्रेशन से ही सामान मिलेगा। जेल में किसी भी कैदी के खाते में जमा राशि के इस्तेमाल के लिए पारदर्शी कैशलेस सिस्टम लागू किया गया है। इसके तहत जेल की कैंटीन से बिस्कुट, समोसे, टूथपेस्ट या अन्य जरूरी उत्पाद खरीदने के लिए पहला अपना थंब इंप्रेशन लगाना होगा।
न हनीप्रीत न खुद के नंबर पर हो सकती है बात
जेल प्रशासन ने बाबा को रिश्तेदारों से बातचीत के लिए दो नंबरों पर सुविधा दी है। इसमें डेरा प्रमुख की ओर से दिया गया हनीप्रीत और खुद का दूसरा नंबर है, जो सिरसा के डेरा में छोड़ दिया गया था। डीजी, जेल ने बताया कि दोनों नंबरों पर अभी तक बातचीत नहीं हुई है। पुलिस वेरिफिकेशन के बाद ही यह मौका मिल सकता है। हालांकि डेरा प्रमुख की ओर से दिया गया हनीप्रीत का नंबर फिलहाल बंद आ रहा है। जबकि डेरे में छोड़े गए राम रहीम के खुद के नंबर पर पुलिस वेरिफिकेशन के बाद ही बातचीत हो सकती है। जिसकी प्रक्रिया चल रही है।
ऐश की जिंदगी बिताने वाला अरबों का मालिक डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को महीने में पांच हजार रुपये में गुजारा करना होगा। यह राशि मुलाकात के वक्त डेरा प्रमुख के वकील ने सजा मिलने के बाद जेल में खाते में जमा कराई। राम रहीम की सेहत बिल्कुल ठीक है और वह पूरे अनुशासन में रह रहा है।
हरियाणा जेल के महानिदेशक केपी सिंह ने सुनारिया जेल में सजा काट रहे कैदी राम रहीम के बारे में ये जानकारी दी। डीजीपी ने कहा कि आम कैदियों की तरह गुरमीत राम रहीम भी जेल में है। हर कैदी को अपने लिए जरूरी उत्पादों की खरीददारी के लिए अधिकतम पांच हजार रुपये उसके खाते में जमा किए जा सकते हैं। यही सुविधा राम रहीम के लिए भी लागू है।
थंब इंप्रेशन से खरीद सकेगा जरूरी सामान
अब तक दुनिया को अंगूठा दिखाने वाले को जेल में कुछ भी खरीदने के लिए थंब इंप्रेशन से ही सामान मिलेगा। जेल में किसी भी कैदी के खाते में जमा राशि के इस्तेमाल के लिए पारदर्शी कैशलेस सिस्टम लागू किया गया है। इसके तहत जेल की कैंटीन से बिस्कुट, समोसे, टूथपेस्ट या अन्य जरूरी उत्पाद खरीदने के लिए पहला अपना थंब इंप्रेशन लगाना होगा।
न हनीप्रीत न खुद के नंबर पर हो सकती है बात
जेल प्रशासन ने बाबा को रिश्तेदारों से बातचीत के लिए दो नंबरों पर सुविधा दी है। इसमें डेरा प्रमुख की ओर से दिया गया हनीप्रीत और खुद का दूसरा नंबर है, जो सिरसा के डेरा में छोड़ दिया गया था। डीजी, जेल ने बताया कि दोनों नंबरों पर अभी तक बातचीत नहीं हुई है। पुलिस वेरिफिकेशन के बाद ही यह मौका मिल सकता है। हालांकि डेरा प्रमुख की ओर से दिया गया हनीप्रीत का नंबर फिलहाल बंद आ रहा है। जबकि डेरे में छोड़े गए राम रहीम के खुद के नंबर पर पुलिस वेरिफिकेशन के बाद ही बातचीत हो सकती है। जिसकी प्रक्रिया चल रही है।