न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भिवानी (हरियाणा)
Published by: ajay kumar
Updated Thu, 21 Jan 2021 08:42 PM IST
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने दो व तीन जनवरी को हुई हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) 2020 का परिणाम महज 18 दिन में घोषित कर दिया है। परिणाम इस बार निराशा भरा रहा और महज 5.33 फीसदी परीक्षार्थी ही पास हुए, जबकि 94.67 फीसदी परीक्षार्थी फेल हो गए।
लेवल एक पीआरटी में सबसे अधिक 7.04 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए। लेवल दो टीजीटी में 5.15 और लेवल तीन पीजीटी में महज 4.07 फीसदी ही पास हुए। पिछली बार की तुलना में तीनों ही लेवल का परिणाम गिरा है। बोर्ड चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने परिणाम की घोषणा करते हुए बताया कि बोर्ड की वेबसाइट पर परिणाम देखा जा सकता है।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के एचटेट के लिए 261299 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था। जिनमें से परीक्षा देने 237806 परीक्षार्थी पहुंचे। इनमें से महज 12696 परीक्षार्थी ही उत्तीर्ण हुए हैं। इनमें 7947 महिला और 4749 पुरुष परीक्षार्थी पास हुए। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि लेवल-1 (पीआरटी) की परीक्षा में कुल 66,883 अभ्यर्थी प्रविष्ट हुए। 20553 पुरुष अभ्यर्थियों में से 1863 और 46330 महिला अभ्यर्थियों में से 2843 उत्तीर्ण हुईं।
पुरुष का पास प्रतिशत 9.06 एवं महिला का 6.14 प्रतिशत रहा। लेवल-2 (टीजीटी) की परीक्षा में कुल 95820 अभ्यर्थी प्रविष्ट हुए। 26413 पुरुष में से 1612 एवं 69407 महिला अभ्यर्थियों में से 3322 उत्तीर्ण हुईं। पुरुष का पास प्रतिशत 6.10 एवं महिला अभ्यर्थियों का 4.79 प्रतिशत रहा। लेवल-3 (पीजीटी) की परीक्षा में कुल 75,103 अभ्यर्थी प्रविष्ट हुए, जिनमें 23146 पुरुषों में से 1274 एवं 51957 महिलाओं में से 1782 उत्तीर्ण हुईं। पुरुष अभ्यर्थियों का पास प्रतिशत 5.50 एवं महिलाओं का 3.43 प्रतिशत रहा।
आज से देख सकते हैं फाइनल उत्तर कुंजी
उन्होंने बताया कि एचटेट 2020 से संबंधित तीनों लेवल की फाइनल उत्तर कुंजी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर 22 जनवरी से देखी जा सकती है। परिणाम को अपलोड करने या किसी अन्य प्रकार की तकनीकी त्रुटि होने की अवस्था में बोर्ड को यह परिणाम वापस लेने का पूर्ण अधिकार होगा।
ऐसे देखें रिजल्ट-
- पहले आप बोर्ड की वेबसाइट bseh.org.in पर क्लिक करें
- होम पेज पर आपको HTET रिजल्ट की नोटिफिकेशन पर क्लिक करना है
- इसके बाद पंजीकरण नंबर और लॉगिन का विकल्प सबसे ऊपर दिखेगा
- इसके बाद आपको अपना पंजीकरण नंबर और जन्मतिथि भरना है
- इसके बाद रिजल्ट आपके सामने होगा
पिछले कुछ वर्षों का परीक्षा परिणाम
लेवल एक
- वर्ष प्रविष्ट पास पास प्रतिशत
- 2018 116795 6672 5.71
- 2019 78879 7720 9.70
- 2020 66883 4706 7.04
लेवल दो
- वर्ष प्रविष्ट पास पास प्रतिशत
- 2018 124005 5927 4.78
- 2019 100047 0767 10.76
- 2020 95820 4943 5.15
लेवल तीन
- वर्ष प्रविष्ट पास पास प्रतिशत
- 2018 91566 2336 2.55
- 2019 82647 3496 4.23
- 2020 75103 3056 4.07
विस्तार
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने दो व तीन जनवरी को हुई हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) 2020 का परिणाम महज 18 दिन में घोषित कर दिया है। परिणाम इस बार निराशा भरा रहा और महज 5.33 फीसदी परीक्षार्थी ही पास हुए, जबकि 94.67 फीसदी परीक्षार्थी फेल हो गए।
लेवल एक पीआरटी में सबसे अधिक 7.04 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए। लेवल दो टीजीटी में 5.15 और लेवल तीन पीजीटी में महज 4.07 फीसदी ही पास हुए। पिछली बार की तुलना में तीनों ही लेवल का परिणाम गिरा है। बोर्ड चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने परिणाम की घोषणा करते हुए बताया कि बोर्ड की वेबसाइट पर परिणाम देखा जा सकता है।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के एचटेट के लिए 261299 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था। जिनमें से परीक्षा देने 237806 परीक्षार्थी पहुंचे। इनमें से महज 12696 परीक्षार्थी ही उत्तीर्ण हुए हैं। इनमें 7947 महिला और 4749 पुरुष परीक्षार्थी पास हुए। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि लेवल-1 (पीआरटी) की परीक्षा में कुल 66,883 अभ्यर्थी प्रविष्ट हुए। 20553 पुरुष अभ्यर्थियों में से 1863 और 46330 महिला अभ्यर्थियों में से 2843 उत्तीर्ण हुईं।