अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को भव्य बनाने के साथ अधिक संख्या में लोगों को जुटाने की तैयारी है। भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी शिक्षण संस्थानों को दी गई है। यह जिम्मेदारी मिलते ही स्कूल-कॉलेजों के अभी से पसीने छूटने लगे हैं। स्कूल-कॉलेजों के सामने बड़ी समस्या यह है कि जून में स्कूल कॉलेजों की छुट्टियां होती हैं। ऐसे में स्टूडेंट्स को कार्यक्रम में लाना बड़ी चुनौती है।
स्कूलों में छुट्टियां मई के आखिरी सप्ताह से जून के आखिर तक चलती हैं। 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। बहुत से लोग बच्चों की छुट्टियों के इंतजार में हैं। वह घूमने जाने की प्लानिंग कर चुके हैं। यह प्लानिंग अधिकारियों की परेशानी बढ़ा रही है। स्कूल और कॉलेजों को अपने स्तर पर 8 से 10 हजार वॉलंटियर्स कार्यक्रम में लाने हैं।
कॉलेजों और यूनिवर्सिटी के सामने बड़ी समस्या राजनीतिक दलों से संबंध रखने वाले छात्र संगठन भी हैं। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं। ऐसे में ये छात्र संगठन इसे बीजेपी प्रायोजित बताकर इसमें हिस्सा नहीं लेने की बात कह रहे हैं। वह अन्य संगठनों से भी शामिल न होने का आग्रह कर सकते हैं। इन बातों ने यूनिवर्सिटी और कॉलेजों की दिक्कत बढ़ा दी है।
योग दिवस से पहले वालंटियर्स को एक महीने की योग प्रोटोकॉल ट्रेनिंग भी देनी है। जिससे वह कार्यक्रम में आसन सही ढंग से कर सकें। स्कूलों और कॉलेजों को ट्रेनिंग के लिए भी स्टूडेंट्स को तैयार करना है।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को भव्य बनाने के साथ अधिक संख्या में लोगों को जुटाने की तैयारी है। भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी शिक्षण संस्थानों को दी गई है। यह जिम्मेदारी मिलते ही स्कूल-कॉलेजों के अभी से पसीने छूटने लगे हैं। स्कूल-कॉलेजों के सामने बड़ी समस्या यह है कि जून में स्कूल कॉलेजों की छुट्टियां होती हैं। ऐसे में स्टूडेंट्स को कार्यक्रम में लाना बड़ी चुनौती है।
स्कूलों में छुट्टियां मई के आखिरी सप्ताह से जून के आखिर तक चलती हैं। 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। बहुत से लोग बच्चों की छुट्टियों के इंतजार में हैं। वह घूमने जाने की प्लानिंग कर चुके हैं। यह प्लानिंग अधिकारियों की परेशानी बढ़ा रही है। स्कूल और कॉलेजों को अपने स्तर पर 8 से 10 हजार वॉलंटियर्स कार्यक्रम में लाने हैं।
कॉलेजों और यूनिवर्सिटी के सामने बड़ी समस्या राजनीतिक दलों से संबंध रखने वाले छात्र संगठन भी हैं। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं। ऐसे में ये छात्र संगठन इसे बीजेपी प्रायोजित बताकर इसमें हिस्सा नहीं लेने की बात कह रहे हैं। वह अन्य संगठनों से भी शामिल न होने का आग्रह कर सकते हैं। इन बातों ने यूनिवर्सिटी और कॉलेजों की दिक्कत बढ़ा दी है।
योग दिवस से पहले वालंटियर्स को एक महीने की योग प्रोटोकॉल ट्रेनिंग भी देनी है। जिससे वह कार्यक्रम में आसन सही ढंग से कर सकें। स्कूलों और कॉलेजों को ट्रेनिंग के लिए भी स्टूडेंट्स को तैयार करना है।