पंजाब में भगवंत मान सरकार ने मंत्रिमंडल में सोमवार को विस्तार किया। पंजाब राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समागम में पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने नए मंत्रियों को शपथ दिलाई। पांच मंत्रियों में से दूसरे नंबर पर अमृतसर विधानसभा (दक्षिण) से विधायक डॉ. इंद्रबीर सिंह निज्जर ने शपथ ग्रहण की है।
पंजाब में पहले नौ मंत्री थे और अब मान सरकार में मंत्रियों की कुल संख्या 14 हो गई है। आने वाले दो-तीन दिन में नए मंत्रियों को विभाग सौंपे जाने की है। चर्चा है कि डॉ. निज्जर को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के अलावा सरकार में उन्हें चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग का जिम्मा सौंपा जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो डॉ. निज्जर गुरु नगरी के छठे स्वास्थ्य मंत्री होंगे जिन पर पंजाब के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने की जिम्मेदारी होगी।
विधानसभा क्षेत्र दक्षिण से 25 साल में सिर्फ एक ही मंत्री बना था। सिख नेता मंजीत सिंह कलकत्ता अकाली सरकार में शिक्षा मंत्री रह चुके हैं। तब से लेकर अब तक दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से किसी भी विधायक को मंत्री पद नहीं मिला है। अकाली दल के पूर्व विधायक इंद्रबीर सिंह बुलारिया को भी संसदीय सचिव कुछ समय के लिए अकाली सरकार ने बनाया था। वह इसी विधानसभा क्षेत्र के विधायक थे।
डॉ. इंदरबीर सिंह निज्जर ने चार बार के विजेता रहे इंद्रबीर सिंह बुलारिया को हराकर विधानसभा में दस्तक दी है। डॉक्टर निज्जर ने 2017 में अमृतसर दक्षिण विधानसभा से चुनाव लड़ा था लेकिन हार गए थे। डॉ. निज्जर की ईमानदार छवि है। निज्जर पेशे से डॉक्टर हैं और इस वक्त सिखों के सबसे पुराने धार्मिक व शिक्षण संस्थान चीफ खालसा दीवान के अध्यक्ष भी हैं। डॉ. निज्जर के मंत्री बनने के बाद शहर के लोगों में खुशी की लहर है।
विस्तार
पंजाब में भगवंत मान सरकार ने मंत्रिमंडल में सोमवार को विस्तार किया। पंजाब राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समागम में पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने नए मंत्रियों को शपथ दिलाई। पांच मंत्रियों में से दूसरे नंबर पर अमृतसर विधानसभा (दक्षिण) से विधायक डॉ. इंद्रबीर सिंह निज्जर ने शपथ ग्रहण की है।
पंजाब में पहले नौ मंत्री थे और अब मान सरकार में मंत्रियों की कुल संख्या 14 हो गई है। आने वाले दो-तीन दिन में नए मंत्रियों को विभाग सौंपे जाने की है। चर्चा है कि डॉ. निज्जर को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के अलावा सरकार में उन्हें चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग का जिम्मा सौंपा जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो डॉ. निज्जर गुरु नगरी के छठे स्वास्थ्य मंत्री होंगे जिन पर पंजाब के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने की जिम्मेदारी होगी।
विधानसभा क्षेत्र दक्षिण से 25 साल में सिर्फ एक ही मंत्री बना था। सिख नेता मंजीत सिंह कलकत्ता अकाली सरकार में शिक्षा मंत्री रह चुके हैं। तब से लेकर अब तक दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से किसी भी विधायक को मंत्री पद नहीं मिला है। अकाली दल के पूर्व विधायक इंद्रबीर सिंह बुलारिया को भी संसदीय सचिव कुछ समय के लिए अकाली सरकार ने बनाया था। वह इसी विधानसभा क्षेत्र के विधायक थे।
डॉ. इंदरबीर सिंह निज्जर ने चार बार के विजेता रहे इंद्रबीर सिंह बुलारिया को हराकर विधानसभा में दस्तक दी है। डॉक्टर निज्जर ने 2017 में अमृतसर दक्षिण विधानसभा से चुनाव लड़ा था लेकिन हार गए थे। डॉ. निज्जर की ईमानदार छवि है। निज्जर पेशे से डॉक्टर हैं और इस वक्त सिखों के सबसे पुराने धार्मिक व शिक्षण संस्थान चीफ खालसा दीवान के अध्यक्ष भी हैं। डॉ. निज्जर के मंत्री बनने के बाद शहर के लोगों में खुशी की लहर है।