{"_id":"692e07bb28c63116c606e584","slug":"professor-sukhbir-kaur-and-professor-harpreet-kaur-receive-the-countrys-top-honors-chandigarh-news-c-16-pkl1079-885661-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh News: प्रो. सुखबीर कौर और प्रो. हरप्रीत कौर को मिले देश के शीर्ष सम्मान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandigarh News: प्रो. सुखबीर कौर और प्रो. हरप्रीत कौर को मिले देश के शीर्ष सम्मान
विज्ञापन
विज्ञापन
चंडीगढ़। पंजाब यूनिवर्सिटी के जूलॉजी विभाग की दो वरिष्ठ प्रोफेसर प्रो. सुखबीर कौर और प्रो. हरप्रीत कौर बिम्ब्रा को परजीवी विज्ञान (पैरासाइटोलॉजी) के क्षेत्र में देश के शीर्ष सम्मान मिले हैं। ये पुरस्कार इंडियन सोसाइटी फॉर पैरासाइटोलॉजी की ओर से लखनऊ स्थित सेंट्रल ड्रग रिसर्च इंस्टिट्यूट में 26 से 28 नवंबर तक आयोजित 33वें राष्ट्रीय अधिवेशन में दिए गए। इस अधिवेशन ने सोसाइटी के 50 वर्ष पूरे होने का स्वर्ण जयंती वर्ष भी चिह्नित किया।
प्रो. सुखबीर कौर को डॉ बीपी पांडे मेमोरियल ओरेशन अवॉर्ड दिया गया जो परजीवी विज्ञान में बेहतर शिक्षण कार्य करने वाले अध्यापक को प्रदान किया जाता है। उन्होंने इंटीग्रेटिव एंटी-लीशमैनियल स्ट्रेटजीज विषय पर व्याख्यान दिया। उनका शोध मुख्य रूप से लीशमैनियासिस रोग के लिए वैक्सीन और उपचार विकसित करने पर केंद्रित है। वे नई वैक्सीन फॉर्म्युलेशन पर भी काम कर रही हैं और इस समय आईसीएमआर के समर्थित एक प्रोजेक्ट पर कार्यरत हैं।
प्रो. हरप्रीत कौर बिम्ब्रा को डॉ कोना हनुमंथा राव मेमोरियल ओरेशन अवॉर्ड मिला, जो परजीवियों की विविधता और टैक्सोनॉमी में बेहतर योगदान के लिए दिया जाता है। उन्होंने मछलियों और पशुओं में पाए जाने वाले परजीवियों की प्रजातियों पर अपने शोध प्रस्तुत किए। उन्होंने 130 परजीवी प्रजातियों की पहचान की है, जिनमें कई नई प्रजातियां भी शामिल हैं। उनकी टीम ने टेपवर्म और एकैंथोसेफेलन परजीवियों की कई नई प्रजातियां भी खोजी हैं। इसके अलावा प्रो. सुखबीर कौर की दो छात्राएं संदीप कौर और शिवानी ठाकुर को सर्वश्रेष्ठ मौखिक और पोस्टर प्रस्तुति पुरस्कार मिला।
Trending Videos
प्रो. सुखबीर कौर को डॉ बीपी पांडे मेमोरियल ओरेशन अवॉर्ड दिया गया जो परजीवी विज्ञान में बेहतर शिक्षण कार्य करने वाले अध्यापक को प्रदान किया जाता है। उन्होंने इंटीग्रेटिव एंटी-लीशमैनियल स्ट्रेटजीज विषय पर व्याख्यान दिया। उनका शोध मुख्य रूप से लीशमैनियासिस रोग के लिए वैक्सीन और उपचार विकसित करने पर केंद्रित है। वे नई वैक्सीन फॉर्म्युलेशन पर भी काम कर रही हैं और इस समय आईसीएमआर के समर्थित एक प्रोजेक्ट पर कार्यरत हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रो. हरप्रीत कौर बिम्ब्रा को डॉ कोना हनुमंथा राव मेमोरियल ओरेशन अवॉर्ड मिला, जो परजीवियों की विविधता और टैक्सोनॉमी में बेहतर योगदान के लिए दिया जाता है। उन्होंने मछलियों और पशुओं में पाए जाने वाले परजीवियों की प्रजातियों पर अपने शोध प्रस्तुत किए। उन्होंने 130 परजीवी प्रजातियों की पहचान की है, जिनमें कई नई प्रजातियां भी शामिल हैं। उनकी टीम ने टेपवर्म और एकैंथोसेफेलन परजीवियों की कई नई प्रजातियां भी खोजी हैं। इसके अलावा प्रो. सुखबीर कौर की दो छात्राएं संदीप कौर और शिवानी ठाकुर को सर्वश्रेष्ठ मौखिक और पोस्टर प्रस्तुति पुरस्कार मिला।