एक सितंबर से देशभर में संशोधित मोटर वाहन बिल लागू हो गया है। इसके बाद हरियाणा के रेवाड़ी के कोसली में बाइक पर सवार तीन युवकों को इसकी अनदेखी करना भारी पड़ गया। गुरुग्राम के बाद जिले की कोसली पुलिस ने एक बाइक का 27 हजार रुपए का चालान काटा। जबकि बाइक की कीमत करीब 20 हजार रुपये बताई गई है।
बाइक पर तीन युवक सवार थे। कागजात के नाम पर उनके पास कुछ नहीं था। पुलिस कर्मियों द्वारा रुकवाने का इशारा किया तो बाइक सवारों ने बाइक को दौड़ा दिया, लेकिन पुलिसकर्मियों ने करीब आठ किलो मीटर दूर पीछाकर उन्हें पकड़कर बाइक को इपाउंड कर दिया है।
साथ ही लाइसेंस, इंश्योरेंस, प्रादूषण, हेलमेट, 3 सवारी व बगैर आरसी के वाहन का चालान किया गया है, जिसकी कीमत 27 हजार रुपए है, जबकि पकड़ी गई सप्लेंडर बाइक की इस समय बाजार कीमत पता की जाए तो सिर्फ 20 हजार रुपए है।
कोसली थाना में तैनात चालन करने वाले पुलिस अधिकारी राजेंद्र ने बताया कि वे कोसली रोड पर पीसीआर लेकर खड़े थे। इसी दौरान कोसली की तरफ से लाल रंग की सप्लेंडर बाइक, जिसका नंबर एचआर-43बी 3365 जिस पर 3 युवक सवार थे। बगैर हेलमेट चला रहे थे। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो युवकों ने बाइक को दौड़ा दिया। जुड्डी रोड पर उन्हें दबोच लिया।
चालक से बाइक के कागजात मांगे उसके पास कुछ नहीं मिला। हवलदार राजेन्द्र के अनुसार बाइक को इंपाउंड कर दिया गया है। नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 6 कॉलम में चालान किया गया है। बाइक गांव नठेड़ा निवासी एक युवक के नाम है। चालान का कुल जुर्माना 27 हजार रुपए बनता है। वहीं चालक योगेश ने कहा कि इतनी तो बाइक की कीमत भी नहीं है, जितने का आपने चालान कर दिया।
एक सितंबर से देशभर में संशोधित मोटर वाहन बिल लागू हो गया है। इसके बाद हरियाणा के रेवाड़ी के कोसली में बाइक पर सवार तीन युवकों को इसकी अनदेखी करना भारी पड़ गया। गुरुग्राम के बाद जिले की कोसली पुलिस ने एक बाइक का 27 हजार रुपए का चालान काटा। जबकि बाइक की कीमत करीब 20 हजार रुपये बताई गई है।
बाइक पर तीन युवक सवार थे। कागजात के नाम पर उनके पास कुछ नहीं था। पुलिस कर्मियों द्वारा रुकवाने का इशारा किया तो बाइक सवारों ने बाइक को दौड़ा दिया, लेकिन पुलिसकर्मियों ने करीब आठ किलो मीटर दूर पीछाकर उन्हें पकड़कर बाइक को इपाउंड कर दिया है।
साथ ही लाइसेंस, इंश्योरेंस, प्रादूषण, हेलमेट, 3 सवारी व बगैर आरसी के वाहन का चालान किया गया है, जिसकी कीमत 27 हजार रुपए है, जबकि पकड़ी गई सप्लेंडर बाइक की इस समय बाजार कीमत पता की जाए तो सिर्फ 20 हजार रुपए है।
कोसली थाना में तैनात चालन करने वाले पुलिस अधिकारी राजेंद्र ने बताया कि वे कोसली रोड पर पीसीआर लेकर खड़े थे। इसी दौरान कोसली की तरफ से लाल रंग की सप्लेंडर बाइक, जिसका नंबर एचआर-43बी 3365 जिस पर 3 युवक सवार थे। बगैर हेलमेट चला रहे थे। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो युवकों ने बाइक को दौड़ा दिया। जुड्डी रोड पर उन्हें दबोच लिया।
चालक से बाइक के कागजात मांगे उसके पास कुछ नहीं मिला। हवलदार राजेन्द्र के अनुसार बाइक को इंपाउंड कर दिया गया है। नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 6 कॉलम में चालान किया गया है। बाइक गांव नठेड़ा निवासी एक युवक के नाम है। चालान का कुल जुर्माना 27 हजार रुपए बनता है। वहीं चालक योगेश ने कहा कि इतनी तो बाइक की कीमत भी नहीं है, जितने का आपने चालान कर दिया।