हिमाचल के गांव पलाही जिला कांगड़ा के रहने वाले अजय कुमार पुत्र प्रकाश चंद की शुक्रवार को सुबह एक टिप्पर की चपेट में आने से मौत हो गई। अजय कुमार मोटरसाइकिल से पठानकोट चौक की तरफ जा रहा था। टिप्पर का पहिया अजय के सिर से गुजर गया। इसके बाद अजय कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जब हादसा हुआ तो सड़क खून से लाल हो गई। मंजर इतना भयावह था कि लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि अजय के पास हेलमेट तो था लेकिन उसने हाथ में टांग रखा था। अगर हेलमेट पहना होता तो शायद अजय बच जाता। दूसरी तरफ हादसे को अंजाम देने वाले टिप्पर चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
इस हादसे के बाद टिप्पर चालक मौके से फरार हो गया लेकिन टिप्पर चालक के बारे में पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना भेज दी गई। इसके बाद पठानकोट चौक से 22 किमी दूर पचरंगा चौकी के पुलिस मुलाजिमों ने टिप्पर चालक को हिरासत में ले लिया। इस हादसे के बारे में थाना डिवीजन नंबर 8 के एएसआई मनजीत राम ने कहा कि टिप्पर को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। मृतक के परिवार वालों को हादसे की सूचना दी गई है।
हादसे में दो लोगों की मौत, एक गंभीर घायल
उधर, गुरदासपुर जिले में अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क दुर्घटनाओं के दौरान दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। हालांकि घटनाओं के बाद वाहनों के चालक फरार हो गए। उधर, पुलिस ने मामला दर्जकर अगली कार्रवाई शुरू कर दी। पहले हादसे में मंगल सिंह निवासी सिकंदरपुर थाना दिलदोर जिला खगड़िया (बिहार) ने बताया कि 30 जून को वह अपने भाई जवाहर सिंह (45) व अन्य साथियों के साथ गांव सठियाली के खेतों में धान लगाकर पैदल डेरे गांव भरोहारनी जा रहे थे। जब वह सठियाली के पास पेट्रोल पंप पहुंचे तो पीछे से एक तेज रफ्तार से ब्रिजा गाड़ी आई। जिसको दयाल सिंह निवासी डेहरीवाल दरोगा चला रहा था, ने जवाहर सिंह व रजिंदर शाह को टक्कर मार दी। जिससे उसके भाई जवाहर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि रजिंदर शाह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। घटना के बाद गाड़ी चालक फरार हो गया।
इसी तरह जसवीर सिंह निवासी गांव पाहड़ा ने बताया कि उसका भाई अजीत सिंह अपनी स्कूटी पर गांव नानोनंगल जा रहा था। जब वह अड्डा रणजीत बाग से गांव साहोवाल को मुड़ने लगा तो पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार महिंदरा बोलेरो ने टक्कर मार दी। जिससे उसके भाई की मौके पर ही मौत हो गई। उसने बताया कि गाड़ी को एक निहंग सिंह चला रहा था।
विस्तार
हिमाचल के गांव पलाही जिला कांगड़ा के रहने वाले अजय कुमार पुत्र प्रकाश चंद की शुक्रवार को सुबह एक टिप्पर की चपेट में आने से मौत हो गई। अजय कुमार मोटरसाइकिल से पठानकोट चौक की तरफ जा रहा था। टिप्पर का पहिया अजय के सिर से गुजर गया। इसके बाद अजय कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जब हादसा हुआ तो सड़क खून से लाल हो गई। मंजर इतना भयावह था कि लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि अजय के पास हेलमेट तो था लेकिन उसने हाथ में टांग रखा था। अगर हेलमेट पहना होता तो शायद अजय बच जाता। दूसरी तरफ हादसे को अंजाम देने वाले टिप्पर चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
इस हादसे के बाद टिप्पर चालक मौके से फरार हो गया लेकिन टिप्पर चालक के बारे में पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना भेज दी गई। इसके बाद पठानकोट चौक से 22 किमी दूर पचरंगा चौकी के पुलिस मुलाजिमों ने टिप्पर चालक को हिरासत में ले लिया। इस हादसे के बारे में थाना डिवीजन नंबर 8 के एएसआई मनजीत राम ने कहा कि टिप्पर को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। मृतक के परिवार वालों को हादसे की सूचना दी गई है।
हादसे में दो लोगों की मौत, एक गंभीर घायल
उधर, गुरदासपुर जिले में अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क दुर्घटनाओं के दौरान दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। हालांकि घटनाओं के बाद वाहनों के चालक फरार हो गए। उधर, पुलिस ने मामला दर्जकर अगली कार्रवाई शुरू कर दी। पहले हादसे में मंगल सिंह निवासी सिकंदरपुर थाना दिलदोर जिला खगड़िया (बिहार) ने बताया कि 30 जून को वह अपने भाई जवाहर सिंह (45) व अन्य साथियों के साथ गांव सठियाली के खेतों में धान लगाकर पैदल डेरे गांव भरोहारनी जा रहे थे। जब वह सठियाली के पास पेट्रोल पंप पहुंचे तो पीछे से एक तेज रफ्तार से ब्रिजा गाड़ी आई। जिसको दयाल सिंह निवासी डेहरीवाल दरोगा चला रहा था, ने जवाहर सिंह व रजिंदर शाह को टक्कर मार दी। जिससे उसके भाई जवाहर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि रजिंदर शाह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। घटना के बाद गाड़ी चालक फरार हो गया।
इसी तरह जसवीर सिंह निवासी गांव पाहड़ा ने बताया कि उसका भाई अजीत सिंह अपनी स्कूटी पर गांव नानोनंगल जा रहा था। जब वह अड्डा रणजीत बाग से गांव साहोवाल को मुड़ने लगा तो पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार महिंदरा बोलेरो ने टक्कर मार दी। जिससे उसके भाई की मौके पर ही मौत हो गई। उसने बताया कि गाड़ी को एक निहंग सिंह चला रहा था।