प्रशासन ने अंतराष्ट्रीय योग दिवस के प्रति लोगों का रुझान बढ़ाने के लिए नगद पुरस्कार का खास ऑफर जारी किया है। दरअसल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बेस्ट वीडियो बनाने वाले प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार दिया जाएगा।
प्रशासन ने योग दिवस के प्रति रुझान बढ़ाने के लिए वीडियो मेकिंग कंपीटीशन आयोजित करने की घोषणा की है। इसके तहत 21 जून को शहर के विभिन्न योग सेंटरों पर होने वाले योग प्रोटोकॉल ट्रेनिंग की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करना होगा। सभी वीडियो में से कमेटी बेस्ट वीडियो चुनेगी। पहला स्थान पाने वाले वीडियो को 10 हजार, दूसरे को 8 हजार और तीसरे को 5 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।
जिन वेन्यू पर एलईडी लगेगी उन्हीं वेन्यू की वीडियो मान्य होगी। वीडियो फेसबुक के पेज facebook.com/iydchd2016, इंस्टाग्राम international yoga day और ट्वीटर हैडल IYDCHD2016 पर शाम 5 बजे तक अपलोड करना होगा। डीसी अजीत बालाजी जोशी ने बताया कि लोगों में योग के प्रति जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी के कारण वीडियो कंपटीशन कराने की पहल की है।
प्रशासन ने अंतराष्ट्रीय योग दिवस के प्रति लोगों का रुझान बढ़ाने के लिए नगद पुरस्कार का खास ऑफर जारी किया है। दरअसल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बेस्ट वीडियो बनाने वाले प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार दिया जाएगा।
प्रशासन ने योग दिवस के प्रति रुझान बढ़ाने के लिए वीडियो मेकिंग कंपीटीशन आयोजित करने की घोषणा की है। इसके तहत 21 जून को शहर के विभिन्न योग सेंटरों पर होने वाले योग प्रोटोकॉल ट्रेनिंग की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करना होगा। सभी वीडियो में से कमेटी बेस्ट वीडियो चुनेगी। पहला स्थान पाने वाले वीडियो को 10 हजार, दूसरे को 8 हजार और तीसरे को 5 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।
जिन वेन्यू पर एलईडी लगेगी उन्हीं वेन्यू की वीडियो मान्य होगी। वीडियो फेसबुक के पेज facebook.com/iydchd2016, इंस्टाग्राम international yoga day और ट्वीटर हैडल IYDCHD2016 पर शाम 5 बजे तक अपलोड करना होगा। डीसी अजीत बालाजी जोशी ने बताया कि लोगों में योग के प्रति जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी के कारण वीडियो कंपटीशन कराने की पहल की है।