{"_id":"68c6c04c537d45ccd90c25c8","slug":"a-young-man-harassed-by-threats-of-being-implicated-in-a-false-case-commits-suicide-in-janjgir-champa-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"जांजगीर-चांपा: झूठे केस में फंसाने की धमकी से तंग युवक ने की आत्महत्या, दो आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जांजगीर-चांपा: झूठे केस में फंसाने की धमकी से तंग युवक ने की आत्महत्या, दो आरोपी गिरफ्तार
अमर उजाला नेटवर्क, रायपुर
Published by: अमन कोशले
Updated Sun, 14 Sep 2025 06:47 PM IST
सार
11 सितंबर की रात धन्नू यादव ने वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर अपलोड किया। इसके कुछ ही देर बाद उसने फांसी लगाकर जान दे दी। अगले दिन 12 सितंबर को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा और मामले की जांच शुरू की।
विज्ञापन
पुलिस के गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के मुलमुला थाना क्षेत्र के ग्राम नरियरा में 23 वर्षीय युवक धन्नू यादव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से पहले युवक ने एक वीडियो बनाकर व्हाट्सएप ग्रुप में साझा किया, जिसमें अपनी मौत का जिम्मेदार दो लोगों को ठहराया। पुलिस ने वीडियो और ऑडियो के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
11 सितंबर की रात धन्नू यादव ने वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर अपलोड किया। इसके कुछ ही देर बाद उसने फांसी लगाकर जान दे दी। अगले दिन 12 सितंबर को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा और मामले की जांच शुरू की।
वीडियो में लगाए गंभीर आरोप
वीडियो में धन्नू ने बताया कि लक्ष्मण निर्मलकर (32) और रवि निर्मलकर (37) ने उसे झूठे केस में फंसाने और जेल भेजने की धमकी दी थी। दोनों ने पहले गणेश विसर्जन के दौरान हुए विवाद को लेकर थाने में दर्ज प्रकरण में राजीनामा करने के नाम पर 50 हजार रुपये की मांग की। रकम न देने पर उसे नौकरी से निकलवाने और झूठे केस में फंसाने की धमकी दी गई। धमकियों से परेशान होकर धन्नू ने अपनी जान देने का कदम उठाया।
पुलिस की कार्रवाई
मामले में पुलिस ने बीएनएस की धारा 108, 3(5) के तहत अपराध दर्ज किया। जांच में पर्याप्त सबूत मिलने पर दोनों भाइयों लक्ष्मण और रवि निर्मलकर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
Trending Videos
11 सितंबर की रात धन्नू यादव ने वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर अपलोड किया। इसके कुछ ही देर बाद उसने फांसी लगाकर जान दे दी। अगले दिन 12 सितंबर को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा और मामले की जांच शुरू की।
विज्ञापन
विज्ञापन
वीडियो में लगाए गंभीर आरोप
वीडियो में धन्नू ने बताया कि लक्ष्मण निर्मलकर (32) और रवि निर्मलकर (37) ने उसे झूठे केस में फंसाने और जेल भेजने की धमकी दी थी। दोनों ने पहले गणेश विसर्जन के दौरान हुए विवाद को लेकर थाने में दर्ज प्रकरण में राजीनामा करने के नाम पर 50 हजार रुपये की मांग की। रकम न देने पर उसे नौकरी से निकलवाने और झूठे केस में फंसाने की धमकी दी गई। धमकियों से परेशान होकर धन्नू ने अपनी जान देने का कदम उठाया।
पुलिस की कार्रवाई
मामले में पुलिस ने बीएनएस की धारा 108, 3(5) के तहत अपराध दर्ज किया। जांच में पर्याप्त सबूत मिलने पर दोनों भाइयों लक्ष्मण और रवि निर्मलकर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।