{"_id":"68e24a030f0eeabcde0ce9e8","slug":"bjp-demands-arrest-of-jaijaipur-mla-and-high-level-investigation-in-janjgir-champa-2025-10-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"जांजगीर-चाम्पा: जैजैपुर विधायक की गिरफ्तारी और उच्च स्तरीय जांच की भाजपा ने लगाई मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जांजगीर-चाम्पा: जैजैपुर विधायक की गिरफ्तारी और उच्च स्तरीय जांच की भाजपा ने लगाई मांग
अमर उजाला नेटवर्क, जांजगीर चाम्पा
Published by: अमन कोशले
Updated Sun, 05 Oct 2025 04:05 PM IST
सार
जांजगीर-चाम्पा और सक्ती जिले के विधायकों के अवैध उगाही और धोखाधड़ी के मामलों के बाद भाजपा ने इस मुद्दे को बड़ा बनाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
विज्ञापन
जैजैपुर विधायक की गिरफ्तारी और उच्च स्तरीय जांच की भाजपा ने लगाई मांग
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चाम्पा और सक्ती जिले के विधायकों के अवैध उगाही और धोखाधड़ी के मामलों के बाद भाजपा ने इस मुद्दे को बड़ा बनाते हुए कार्रवाई की मांग की है। पार्टी के पदाधिकारियों ने एसपी कार्यालय में पहुंचकर जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू की गिरफ्तारी और निलंबन की कार्रवाई की मांग करते हुए राज्य सरकार से उच्च स्तरीय जांच की मांग भी की। भाजपा पदाधिकारियों ने एसपी कार्यालय में राजपाल के नाम ज्ञापन सौंपा और बालेश्वर साहू के खिलाफ एफआईआर के मद्देनजर उनकी गिरफ्तारी और विधानसभा अध्यक्ष से बर्खास्तगी की मांग की।
पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने लगाए गंभीर आरोप
पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने जैजगीर-चाम्पा और सक्ती जिले के कांग्रेसी विधायकों पर सीधे आरोप लगाए। उन्होंने बालेश्वर साहू पर अपराधिक प्रवृत्ति होने का दावा किया। साथ ही पामगढ़ विधायक शेषराज हरवंश के वायरल ऑडियो की जांच की मांग करते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने रेत के अवैध कारोबार में रेत से तेल निकालने जैसी गतिविधियों में कलेक्टर और एसडीएम तक को शामिल किया।
चंदेल ने कांग्रेस पार्टी से सवाल किया कि राघवेन्द्र सिंह कौन है- क्या वह विधायक हैं या कोई और–और जांजगीर-चाम्पा विधायक पर अपराधियों से संबंध होने का आरोप भी लगाया। उन्होंने पूरे मामले में उच्च स्तरीय जांच की आवश्यकता पर जोर दिया।
भाजपा ने बनाया बड़ा मुद्दा
कांग्रेस विधायकों के खिलाफ लगातार प्रकरणों के सामने आने के बाद भाजपा ने इस मुद्दे को भुनाते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है और कार्रवाई की सख्ती पर जोर दिया है।
Trending Videos
पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने लगाए गंभीर आरोप
पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने जैजगीर-चाम्पा और सक्ती जिले के कांग्रेसी विधायकों पर सीधे आरोप लगाए। उन्होंने बालेश्वर साहू पर अपराधिक प्रवृत्ति होने का दावा किया। साथ ही पामगढ़ विधायक शेषराज हरवंश के वायरल ऑडियो की जांच की मांग करते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने रेत के अवैध कारोबार में रेत से तेल निकालने जैसी गतिविधियों में कलेक्टर और एसडीएम तक को शामिल किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
चंदेल ने कांग्रेस पार्टी से सवाल किया कि राघवेन्द्र सिंह कौन है- क्या वह विधायक हैं या कोई और–और जांजगीर-चाम्पा विधायक पर अपराधियों से संबंध होने का आरोप भी लगाया। उन्होंने पूरे मामले में उच्च स्तरीय जांच की आवश्यकता पर जोर दिया।
भाजपा ने बनाया बड़ा मुद्दा
कांग्रेस विधायकों के खिलाफ लगातार प्रकरणों के सामने आने के बाद भाजपा ने इस मुद्दे को भुनाते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है और कार्रवाई की सख्ती पर जोर दिया है।