CG News: छत्तीसगढ़ में छह नक्सली ढेर; सीएम साय बोले- लाल आतंक के विरुद्ध जारी है ऑपरेशन, खत्म हो रहा नक्सलवाद
Naxalite News: प्रदेश के सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि आज बीजापुर में छत्तीसगढ़ पुलिस की डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्त टीम की नक्सलियों के साथ चल रही मुठभेड़ में अब तक छह नक्सली न्यूट्रलाइज किए गए हैं। यह लाल आतंक के समूल नाश की दिशा में सुरक्षाबल के जवानों की बड़ी सफलता है, मैं उनके साहस को सलाम करता हूं।
विस्तार
Naxalite News: प्रदेश के सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि आज बीजापुर में छत्तीसगढ़ पुलिस की डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्त टीम की नक्सलियों के साथ चल रही मुठभेड़ में अब तक छह नक्सली न्यूट्रलाइज किए गए हैं। यह लाल आतंक के समूल नाश की दिशा में सुरक्षाबल के जवानों की बड़ी सफलता है, मैं उनके साहस को सलाम करता हूं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का संकल्प है कि 31 मार्च 2026 तक देश-प्रदेश से नक्सलवाद का अंत करेंगे। हम इस संकल्प को पूरा करने में सफल हो रहे हैं, नक्सलवाद अपनी अंतिम सांसे गिन रहा है।
लाल आतंक के विरुद्ध जारी है अभियान, खत्म हो रहा नक्सलवाद।
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) November 11, 2025
आज बीजापुर में छत्तीसगढ़ पुलिस की डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्त टीम की नक्सलियों के साथ चल रही मुठभेड़ में अब तक 6 नक्सली न्यूट्रलाइज किए गए हैं।
यह लाल आतंक के समूल नाश की दिशा में सुरक्षाबल के जवानों की बड़ी सफलता है,…
बता दें कि बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में सुबह 10 बजे से सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच रुक रुक कर मुठभेड़ जारी रही। जानकारी के अनुसार अब तक छह माओवादियों के शव बरामद किए गए हैं। मौके से ऑटोमैटिक हथियार, इंसास रायफल, स्टेनगन, .303 रायफल, विस्फोटक सामग्री सहित भारी मात्रा में माओवादी सामग्री भी जब्त की गई है।
माओवादियों की मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी बीजापुर, डीआरजी दंतेवाड़ा और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने आज सुबह सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इसी दौरान नेशनल पार्क क्षेत्र में माओवादियों से मुठभेड़ शुरू हुई, जो सुबह 10 बजे से रुक-रुक कर जारी है।।बीजापुर के पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र यादव ने बताया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों की संयुक्त टीमों ने मुठभेड़ स्थल से छह माओवादियों के शव बरामद किए हैं। मुठभेड़ स्थल से हथियारों और विस्फोटकों के साथ माओवादी सामग्री भी मिली है। पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज, सुन्दरराज पी. ने कहा कि आज के अभियान का परिणाम, जिसमें छह कुख्यात माओवादी कैडर मारे गए हैं। सुरक्षा बलों के लिए एक निर्णायक और महत्वपूर्ण बढ़त है। यह सफलता ऐसे समय में मिली है, जब माओवादी संगठन नेतृत्वविहीन, दिशाहीन और मनोबलहीन स्थिति में अपने कुछ बचे हुए ठिकानों में सिमटकर रह गया है। डीआरजी, एसटीएफ, बस्तर फाइटर, सीआरपीएफ, सीएएफ पुलिस बल की अतिरिक्त टीमें आसपास के क्षेत्रों में भेजी गई हैं, ताकि अन्य फरार माओवादी कैडरों की घेराबंदी की जा सके। चूंकि ऑपरेशन अभी जारी है, इसलिए मुठभेड़ के स्थान, ऑपरेशन में शामिल सुरक्षाबलों की संख्या तथा अन्य संवेदनशील जानकारी इस समय साझा नहीं की जा सकती, ताकि ऑपरेशन में लगे जवानों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। अभियान पूर्ण होने के बाद विस्तृत रिपोर्ट अलग से साझा की जाएगी।
ये हथियार बरामद
ऑटोमेटिक हथियार इंसास, स्टेनगन, 303 रायफल, सहित अन्य हथियार विस्फोटक सामग्री और माओवादी सामग्री मौके से बरामद की गई है।