{"_id":"69146e790ac60e9cc20cc008","slug":"friendship-made-on-social-media-virtual-marriage-with-a-minor-blackmailing-by-making-obscene-video-accused-arr-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"सोशल मीडिया में हुई दोस्ती: नाबालिग से की वर्चुअल शादी, अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सोशल मीडिया में हुई दोस्ती: नाबालिग से की वर्चुअल शादी, अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, आरोपी गिरफ्तार
अमर उजाला नेटवर्क, जशपुर
Published by: Digvijay Singh
Updated Wed, 12 Nov 2025 04:55 PM IST
सार
जशपुर के थाना दुलदुला क्षेत्र में वर्ष 2021 में घटित एक सनसनीखेज मामले में पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी दिलीप चौहान (उम्र 29 वर्ष) को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
विज्ञापन
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जशपुर के थाना दुलदुला क्षेत्र में वर्ष 2021 में घटित एक सनसनीखेज मामले में पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी दिलीप चौहान (उम्र 29 वर्ष) को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। यह वही मामला है, जिसमें आरोपी कुंदन राज नामक युवक ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक नाबालिग बालिका से दोस्ती कर मोबाइल फोन पर ही वर्चुअल शादी की थी, और वीडियो कॉल के जरिए अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया था।
Trending Videos
कैसे रचा गया था जाल?
पुलिस के अनुसार, वर्ष 2021 में बिहार निवासी कुंदन राज ने सोशल मीडिया के जरिए जशपुर की एक 17 वर्षीय नाबालिक लड़की से दोस्ती की। उसने पहले अपनी घायल कलाई की तस्वीर भेजकर सहानुभूति हासिल की और फिर वीडियो कॉल पर बातचीत शुरू कर दी। कुछ समय बाद उसने मोबाइल पर ही शादी का नाटक किया और “सुहागरात” के बहाने वीडियो कॉल पर लड़की के अश्लील वीडियो बना लिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
जब पीड़िता ने आगे अश्लील वीडियो बनाने से इंकार किया, तो आरोपी ने धमकी दी कि पुराने वीडियो को वायरल कर देगा। ब्लैकमेल के तहत आरोपी कुंदन ने पीड़िता को यह कहकर मजबूर किया कि वह उसके एक “दोस्त” को भेज रहा है, और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाते हुए वीडियो कॉल पर देखना चाहता है।
साथी आरोपी ने सुहागरात मनाने के नाम पर किया दुष्कर्म
अक्टूबर 2021 में आरोपी कुंदन राज के कहने पर उसका साथी दिलीप चौहान नाबालिक पीड़िता के पास पहुंचा। उसने अपना नाम दीपक यादव बताकर पहचान छिपाई और पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। पूरा कृत्य वीडियो कॉल के माध्यम से कुंदन राज देख रहा था। बाद में आरोपी ने पीड़िता का वीडियो उसकी बड़ी बहन को भेज दिया, जिससे वह भयभीत होकर चुप रही। अंततः साहस जुटाकर उसने अपनी बहन के साथ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस की सतर्क कार्रवाई
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना दुलदुला में आरोपियों के विरुद्ध भा.द.वि. की धारा 294, 506, 354(क)(ग), 376(2)(n), 509(ब) तथा पॉक्सो एक्ट की धारा 4, 6, 12 एवं आईटी एक्ट की धारा 67(ब) के तहत अपराध दर्ज किया गया।
वर्ष 2022 में पुलिस ने मुख्य आरोपी कुंदन राज को पटना (बिहार) से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। उसके मोबाइल से अश्लील वीडियो भी बरामद किए गए। वहीं, उसका साथी दिलीप चौहान घटना के बाद से फरार था और लगातार ठिकाने बदल रहा था। पुलिस की साइबर टीम और मुखबिर तंत्र की मदद से उसकी लोकेशन गोवा में मिली थी, लेकिन वह वहां से भी फरार हो गया था। अंततः कुनकुरी क्षेत्र से उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के समक्ष कराई गई पहचान कार्यवाही में पीड़िता ने आरोपी दिलीप चौहान को पहचान लिया। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार किया। पर्याप्त सबूत मिलने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि –“यह मामला सोशल मीडिया के दुरुपयोग और नाबालिक बालिकाओं को ब्लैकमेल कर अपराध करने का गंभीर उदाहरण है। पुलिस ने इस प्रकरण में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। साइबर सेल और थाना दुलदुला टीम की सराहनीय भूमिका रही।