{"_id":"68d3fab0e2307dc4f00640c9","slug":"friendship-on-instagram-turns-into-a-mess-accused-rapes-minor-blackmails-her-with-pornographic-videos-2025-09-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"इंस्टाग्राम पर दोस्ती बना जी का जंजाल: आरोपी ने नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म,अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
इंस्टाग्राम पर दोस्ती बना जी का जंजाल: आरोपी ने नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म,अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल
अमर उजाला नेटवर्क, जांजगीर चाम्पा
Published by: अमन कोशले
Updated Wed, 24 Sep 2025 07:35 PM IST
सार
जांजगीर चांपा जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र की 17 वर्षीय लड़की के साथ हुए दुष्कर्म और उसके अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है।
विज्ञापन
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सोशल मीडिया की दोस्ती ने एक नाबालिग लड़की के जीवन को डर और संकट में बदल दिया। छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र की 17 वर्षीय लड़की के साथ हुए दुष्कर्म और उसके अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी हिमांशु रात्रे (21 वर्ष) से पीड़ित लड़की की पहचान दो साल पहले इंस्टाग्राम पर हुई थी। शुरुआत में दोनों के बीच सामान्य बातचीत होती रही, लेकिन आरोपी ने लड़की का भरोसा जीतकर उसे बहकाया और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद आरोपी ने अश्लील वीडियो बनाकर लड़की को धमकाना शुरू कर दिया और वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा।
अकलतरा थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने बताया कि पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। इस पर आरोपी के खिलाफ धारा 64(2)m, 296, 115(2), 351(2) और 4,6 पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी हिमांशु रात्रे को उसके गांव खपरीडीह में घेराबंदी कर हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपने किए की पूरी स्वीकारोक्ति की। इसके बाद उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
थाना अधिकारियों ने इस घटना को गंभीर बताते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर संपर्क बनाते समय सावधानी बेहद जरूरी है। इस केस ने एक बार फिर यह चेतावनी दी है कि ऑनलाइन दोस्ती भी खतरनाक साबित हो सकती है, यदि सतर्कता न बरती जाए।
Trending Videos
पुलिस के अनुसार, आरोपी हिमांशु रात्रे (21 वर्ष) से पीड़ित लड़की की पहचान दो साल पहले इंस्टाग्राम पर हुई थी। शुरुआत में दोनों के बीच सामान्य बातचीत होती रही, लेकिन आरोपी ने लड़की का भरोसा जीतकर उसे बहकाया और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद आरोपी ने अश्लील वीडियो बनाकर लड़की को धमकाना शुरू कर दिया और वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
अकलतरा थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने बताया कि पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। इस पर आरोपी के खिलाफ धारा 64(2)m, 296, 115(2), 351(2) और 4,6 पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी हिमांशु रात्रे को उसके गांव खपरीडीह में घेराबंदी कर हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपने किए की पूरी स्वीकारोक्ति की। इसके बाद उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
थाना अधिकारियों ने इस घटना को गंभीर बताते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर संपर्क बनाते समय सावधानी बेहद जरूरी है। इस केस ने एक बार फिर यह चेतावनी दी है कि ऑनलाइन दोस्ती भी खतरनाक साबित हो सकती है, यदि सतर्कता न बरती जाए।