{"_id":"690e00f406ac830ecf0e7467","slug":"a-ten-year-old-boy-was-murdered-by-his-aunt-son-police-arrested-him-in-gpm-2025-11-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"जीपीएम: दस साल के बच्चे की कुकर्म के बाद हत्या, बच्चे के बुआ के बेटे ने की वारदात, पुलिस ने किया गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जीपीएम: दस साल के बच्चे की कुकर्म के बाद हत्या, बच्चे के बुआ के बेटे ने की वारदात, पुलिस ने किया गिरफ्तार
अमर उजाला नेटवर्क, गौरेला पेंड्रा मरवाही
Published by: Digvijay Singh
Updated Fri, 07 Nov 2025 07:55 PM IST
सार
गौरेला-पेंड्रा- मरवाही में मरवाही थानाक्षेत्र में बीते 2 नवंबर को 10 वर्षीय बालक की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत के मामले का मरवाही पुलिस ने खुलासा किया है। मामले को प्रारंभिक रूप से आत्महत्या माना जा रहा था।
विज्ञापन
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
गौरेला-पेंड्रा- मरवाही में मरवाही थानाक्षेत्र में बीते 2 नवंबर को 10 वर्षीय बालक की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत के मामले का मरवाही पुलिस ने खुलासा किया है। मामले को प्रारंभिक रूप से आत्महत्या माना जा रहा था पर जांच में प्रकरण के पीछे हत्या और अनैतिक कृत्य की साजिश का खुलासा हुआ है। पुलिस ने जांच में खुलासा करते हुए हत्या के मामले में रिश्ते के बुआ के बेटे को ही गिरफ्तार किया है।
Trending Videos
दरअसल पूरा मामला मरवाही थाना क्षेत्र का है जहा पर 10 साल के बच्चे की उसी के घर के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में फाँसी में लटकी लाश मिलने के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है फोरेंसिक एक्सपर्ड और मरवाही पुलिस ने मामले में जांच के बाद मृतक के बुआ के बेटे को गिरफ्तार किया है।।मामले में पुलिस अधीक्षक एस.आर. भगत के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल और एसडीओपी मरवाही डीएसपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में विशेष टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया। फॉरेंसिक अधिकारी शांतनु राठौर की मदद से घटनास्थल की बारीकी से जांच की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने आरोपी अर्जुन (25 वर्ष), निवासी ग्राम अमझर थाना पसान को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि 1 नवंबर की रात शराब के नशे में उसने मृतक बालक के साथ अनैतिक कृत्य किया और अपराध छुपाने के लिए उसे फांसी पर लटका दिया। पुलिस ने घटनास्थल का पुनः निर्माण कर फॉरेंसिक जांच के तहत सभी सबूत जुटाए।जांच में आरोपी के मोबाइल से अप्राकृतिक कृत्य का वीडियो भी पुलिस ने बरामद किए गए हैं। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।इस ब्लाइंड मर्डर केस के खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।।और मामले में आगे की कार्यवाही में जुट गई है।