{"_id":"6911af2c8ba610d34102006e","slug":"auto-filled-with-a-dozen-school-children-went-out-of-control-and-overturned-two-children-seriously-injured-in-2025-11-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"जीपीएम: दर्जनभर स्कूली बच्चों से भरा ऑटो अनियंत्रित होकर पलटा, दो बच्चे गंभीर रूप से घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जीपीएम: दर्जनभर स्कूली बच्चों से भरा ऑटो अनियंत्रित होकर पलटा, दो बच्चे गंभीर रूप से घायल
अमर उजाला नेटवर्क, गौरेला पेंड्रा मरवाही
Published by: Digvijay Singh
Updated Mon, 10 Nov 2025 03:24 PM IST
सार
गौरेला पेंड्रा मरवाही में पेंड्रा-दुबटिया मुख्य मार्ग पर एक बड़ा हादसा टल गया, जब दर्जनभर स्कूली बच्चों से भरी एक ऑटो अचानक सड़क के बीच मे मवेशियो के लड़ते लड़ते पहुच गई और चालक कुछ समझ पाता कि ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई।
विज्ञापन
अस्पताल में भर्ती घायल छात्र
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
गौरेला पेंड्रा मरवाही में पेंड्रा-दुबटिया मुख्य मार्ग पर एक बड़ा हादसा टल गया, जब दर्जनभर स्कूली बच्चों से भरी एक ऑटो अचानक सड़क के बीच मे मवेशियो के लड़ते लड़ते पहुच गई और चालक कुछ समझ पाता कि ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में दो बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि अन्य को मामूली खरोंचें व चोटें लगी हैं। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की सूझबूझ से सभी बच्चों की जान बच गई। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पेंड्रा में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
Trending Videos
दरअसल पेंड्रा दुबटिया मुख्यमार्ग पर आज बड़ा हादसा होने से टल गया जब स्कूली बच्चो से भरी ऑटो जो मरवाही के सिवनी से दर्जनभर बच्चो को लेकर पेंड्रा के फिजिकल कॉलेज मैदान में आयोजित हो रहे एथलेटिक्स लीग 2025 में शामिल होने के लिए आ रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ऑटो में करीब 12 बच्चे सवार थे। जैसे ही ऑटो अड़भार गांव के पास पहुंची ही थी कि अचानक मवेशी लड़ते हुए सड़क पर पहुच गए और चालक वाहन से नियंत्रण खो दिया। बताया जा रहा है कि सड़क पर तेज रफ्तार के कारण ऑटो असंतुलित होकर सड़क में ही पलट गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे के बाद आस-पास मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल बच्चों को बाहर निकाला और 112 / 108 के साथ पेंड्रा पुलिस को भी मामले की जानकारी दी और सभी को बच्चो को जिला अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों ने दो बच्चों को गंभीर चोटें आने की पुष्टि की है, जबकि बाकी बच्चों की हालत सामान्य बताई है।स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर आए दिन भारी वाहन और स्कूल ऑटो तेज रफ्तार में गुजरते हैं। और सडको पर मवेशियो का डेरा होता है जिसके चलते आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं।उधर, पेंड्रा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ऑटो को जब्त कर लिया है और चालक से पूछताछ की जा रही है।इस घटना से क्षेत्र में लोगों में डर का माहौल है, वहीं अभिभावक भी अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं। हादसे के बाद एथलेटिक्स लीग आयोजन स्थल पर भी बच्चों की सुरक्षा को लेकर सख्त निर्देश दिए गए हैं।