सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Gorella-Pendra-Marwahi News ›   CG News: Four accused arrested for attacking tehsildars in Korba, police parade them on the road

CG News: गौरेला में पत्नी की हत्या के दोषी पति को उम्रकैद, डंडे से पीटकर डाला था मार

अमर उजाला नेटवर्क, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही Published by: अनुज कुमार Updated Wed, 12 Nov 2025 09:30 PM IST
सार

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के डोंगरीटोला गांव में खाना बनाने के विवाद पर आरोपी कुंवर सिंह ने पत्नी केवलवती की लकड़ी के डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। द्वितीय अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एकता अग्रवाल की अदालत ने आजीवन कारावास और जुर्माने की सजा सुनाई। जुर्माना न भरने पर दो माह अतिरिक्त जेल की सजा है।

विज्ञापन
CG News: Four accused arrested for attacking tehsildars in Korba, police parade them on the road
आरोपी पति को उम्रकैद - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गौरेला थाना क्षेत्र के डोंगरीटोला गांव में पत्नी की हत्या के आरोपी पति कुंवर सिंह को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। द्वितीय अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एकता अग्रवाल की अदालत ने आरोपी को भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत दोषी पाते हुए आजीवन कारावास की सजा दी है। 

Trending Videos


पूरा मामला 15 अक्टूबर 2023 की रात का है। थाना गौरेला अंतर्गत डोंगरीटोला गांव में आरोपी कुंवर सिंह ने खाना बनाने को लेकर हुए विवाद में अपनी पत्नी केवलवती की लकड़ी के डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। बताया गया कि मृतका ने भागकर बचने की कोशिश की, लेकिन अगले दिन उसका शव खेत में मिला।गांव वालों की सूचना पर गौरेला पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जांच में केवलवती के सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोटें पाई गईं तथा घटनास्थल पर खून के धब्बे भी मिले। पुलिस ने मामले में अपराध क्रमांक 431/23 दर्ज कर विवेचना के बाद आरोपी के खिलाफ न्यायालय में चार्जशीट पेश की।
विज्ञापन
विज्ञापन


मुकदमे की सुनवाई के दौरान शासन की ओर से अतिरिक्त लोक अभियोजक कौशल सिंह ने पैरवी की। सभी साक्ष्यों, गवाहों के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर अदालत ने आरोपी कुंवर सिंह को दोषी मानते हुए आजीवन कारावास और 1,000 का अर्थदंड लगाया है। अर्थदंड न भरने पर आरोपी को दो माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।अदालत ने अपने फैसले में कहा कि उपलब्ध साक्ष्यों और परिस्थितियों से यह स्पष्ट होता है कि आरोपी ने जानबूझकर अपनी पत्नी की हत्या की है, इसलिए उसे कठोर सजा दी जाती है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed