{"_id":"6915fe4aa9c6bb0282071882","slug":"eight-people-injured-in-car-and-auto-accident-in-gaurela-pendra-marwahi-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"गौरेला पेंड्रा मरवाही: तेज रफ्तार अर्टिका ने ऑटो को मारी टक्कर, 20 फुट गहरे गड्ढे में जा गिरी कार; आठ घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गौरेला पेंड्रा मरवाही: तेज रफ्तार अर्टिका ने ऑटो को मारी टक्कर, 20 फुट गहरे गड्ढे में जा गिरी कार; आठ घायल
अमर उजाला नेटवर्क, गौरेला पेंड्रा मरवाही
Published by: राहुल तिवारी
Updated Thu, 13 Nov 2025 09:20 PM IST
सार
गौरेला पेंड्रा मरवाही में एक तेज रफ्तार अर्टिका कार ने सवारियों से भरी ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में आठ यात्री घायल हो गए। वहीं कार अनियंत्रित होकर करीब 20 फुट गहरे गड्ढे में जा गिरी।
विज्ञापन
एक्सीडेंट में आठ लोग घायल
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
गुरुवार को पेंड्रा-धनपुर मुख्य मार्ग पर भवतरा तालाब के पास उस समय हड़कंप मच गया, जब एक तेज रफ्तार अर्टिका कार ने सवारियों से भरी ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो सड़क पर पलट गई और कार अनियंत्रित होकर करीब 20 फुट गहरे गड्ढे में जा गिरी। हादसे में ऑटो में सवार आठ लोग घायल हो गए, जिनमें चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, ऑटो में सवार यात्री मरवाही थाना क्षेत्र के मालाडाड गांव के निवासी हैं। वे किसी काम से धरहर गांव आए हुए थे। धरहर में कुछ सवारियां मिलने पर ऑटो चालक उन्हें दुबटिया छोड़ने जा रहा था। जैसे ही ऑटो भवतरा तालाब के पास पहुंची, सामने से तेज रफ्तार में आ रही अर्टिका कार ने ऑटो को सीधी टक्कर मार दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
टक्कर की आवाज सुनते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालकर निजी साधन से जिला अस्पताल पहुंचाया। गंभीर रूप से घायल चार लोगों को बेहतर उपचार के लिए रेफर किया गया है।
हादसे की सूचना मिलते ही पेंड्रा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस के मुताबिक, टक्कर के बाद अर्टिका कार चालक और उसमें सवार लोग मौके से फरार हो गए। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कार सिलपहरी गांव के एक व्यक्ति की बताई जा रही है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि भवतरा तालाब के पास सड़क पर मोड़ होने के कारण इस स्थान पर अक्सर हादसे होते रहते हैं। धनपुर-पेंड्रा मार्ग पर वाहनों की आवाजाही और तेज रफ्तार के कारण दुर्घटनाओं का खतरा हमेशा बना रहता है। क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से इस मार्ग पर स्पीड ब्रेकर और चेतावनी संकेत लगाने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसे हादसे रोके जा सकें।