{"_id":"6916b43d1d49a886b809e4a6","slug":"sarpanch-s-son-beaten-up-and-threatened-with-death-in-bacharwar-village-of-gaurela-pendra-marwahi-district-2025-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: बचरवार गांव में सरपंच के बेटे के साथ मारपीट, जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: बचरवार गांव में सरपंच के बेटे के साथ मारपीट, जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस
अमर उजाला नेटवर्क, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही
Published by: विजय पुंडीर
Updated Fri, 14 Nov 2025 10:17 AM IST
सार
गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के बचरवार गांव में सरपंच के बेटे के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। जिसके बाद गांव में तनावपूर्ण स्थिति बन गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
GPM News
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के बचरवार गांव में बुधवार देर रात सरपंच के पुत्र बृजमोहन सिंह कंवर के साथ हुई मारपीट और जान से मारने की धमकी के बाद गांव में तनाव की स्थिति बन गई। घटना की जानकारी फैलते ही ग्रामीण और आदिवासी समाज के लोग बड़ी संख्या में पेंड्रा थाने पहुंच गए और आरोपी बद्री प्रसाद राठौर के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की मांग करते हुए थाने का घेराव कर दिया।
Trending Videos
बृजमोहन ने आरोप लगाया था कि गांव में आयोजित तेरहवीं कार्यक्रम के दौरान नारियल खरीदते समय बद्री प्रसाद ने पहले फोन कर धमकी दी और फिर मौके पर पहुंचकर उसके साथ गाली-गलौज करते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया और मारपीट की।
विज्ञापन
विज्ञापन
मामले की गंभीरता और बढ़ते तनाव को देखते हुए पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद देर रात ही आरोपी के खिलाफ SC/ST एक्ट सहित संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली, जिसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ और भीड़ वापस लौट गई। पुलिस का कहना है कि शिकायत और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है और अब मामले की विस्तृत जांच की जा रही है, जिसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।