{"_id":"67d1a31483ba1c95ea0ce59d","slug":"janjgir-champa-police-department-made-preparations-to-maintain-peace-and-order-during-holi-festival-2025-03-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Holi 2025: जांजगीर चांपा में असामाजिक तत्वों पर पुलिस की कड़ी नजर, 25 चीता पार्टी तैनात; दिए गए ये निर्देश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Holi 2025: जांजगीर चांपा में असामाजिक तत्वों पर पुलिस की कड़ी नजर, 25 चीता पार्टी तैनात; दिए गए ये निर्देश
अमर उजाला नेटवर्क, जांजगीर चांपा
Published by: श्याम जी.
Updated Wed, 12 Mar 2025 08:37 PM IST
सार
जांजगीर चांपा जिले में होली के त्योहार पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस विभाग ने तैयारी कर ली है। जिले के थाना और चौकी क्षेत्र अंतर्गत फिक्स पॉइंट चिन्हांकित किए गए हैं।
विज्ञापन
पुलिस पेट्रोलिंग टीम
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जांजगीर चांपा जिले में होली के त्योहार पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस विभाग ने अपनी कमर कस ली है। 13 मार्च को रात में होलिका दहन और 14 मार्च को होली का त्योहार जिले भर में मनाया मनाया जाएगा। सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए एसपी विवेक शुक्ला के निर्देशन में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिले के थाना-चौकी क्षेत्रों में व्यवस्था प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसमें पांच उप पुलिस अधीक्षक, 12 निरीक्षक, 10 उप निरीक्षक, 34 सहायक उप निरीक्षक, 48 प्रधान आरक्षक एवं 191 आरक्षक, महिला आरक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है।
Trending Videos
जिले के थाना और चौकी क्षेत्र अंतर्गत फिक्स पॉइंट चिन्हांकित किए गए हैं। इसमें जांजगीर क्षेत्रांतर्गत में 14, नैला में तीन, चांपा में नौ, बलौदा में चार, अकलतरा में छह, शिवरीनारायण में चार, मुलमुला में दो, पामगढ़ में दो, नवागढ़ में तीन, बिर्रा में तीन, बम्हनीडीह में दो, सारागांव में दो, पंतोरा में एक कुल 55 फिक्स पॉइंट बनाकर पर्याप्त मात्रा में बल की ड्यूटी लगाई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
23 पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी की व्यवस्था
पुलिस पेट्रोलिंग हेतु जांजगीर में तीन, नैला में दो, चांपा में दो, अकलतरा में दो, मुलमुला में दो, बलौदा में दो, पामगढ़ में दो, शिवरीनारायण में दो, नवागढ़ में दो, बम्हनीडीह में एक, बिर्रा में एक, सारागांव में एक और पंतोरा में एक कुल 23 पेट्रोलिंग पार्टी बनाई गईं हैं, जो क्षेत्र में निर्धारित बीट के अनुरूप सघन रूप से पेट्रोलिंग करेगें।
चीता स्क्वाड की व्यवस्था
पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों में विशेष निगाह एवं उन पर नियंत्रण के लिए 'चीता स्क्वा' के रूप में भी बल तैनात किया गया है, जिसमें जांजगीर में पांच, नैला मे तीन, चांपा में पांच, अकलतरा में पांच, शिवरीनारायण में तीन, बलौदा में एक, नवागढ़ में एक और पामगढ़ में एक कुल 25 चीता पार्टी को तैनात किया गया है।
साथ ही होली का पर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा के द्वारा जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में शांति समिति का गठन कर, शांति समिति की बैठक लेने, असमाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने तथा सौहार्दपूर्ण त्यौहार मनाने के लिए कड़ी चौकसी रखने के निर्देश दिए गए हैं।
जिला पुलिस प्रशासन द्वारा लोगों से अपील
1. होली पर्व सौहार्दपूर्ण मनाएं।
2. किसी के ऊपर जबरिया रंग न डाले, न ही जबरिया चंदा वसूल करें।
3. मुखौटे धारण कर किसी प्रकार अप्रिय हरकत न करें।
4. हानिकारक पदार्थों जैसे पेंट, कीचड़, ग्रीस, मैला आदि का उपयोग न करें, न ही अनचाहे रंगों का उपयोग करें।
5. नशापान न करें न ही अश्लील शब्दों का प्रयोग करें।
6. महिलाओं पर छिटाकशी न करें।
7. दुपहिया वाहन में तीन सवारी न बैठें, न ही शराब पीकर और नशीले पदार्थों का सेवन कर वाहन चलाएं।
8. हरे-भरे वृक्षों की कटाई या शासकीय, सार्वजनिक व निजी संपति को होली में न जलाएं।
9. होलिका दहन के पूर्व होलिकोत्सव समिति का गठन कर होलिका दहन निर्धारित समय पर करें।
10. किसी प्रकार आपसी, पुरानी, रंजिश को लेकर होली के बहाने ऐसा कोई कार्य न करें, जिससे कोई अप्रिय स्थिति निर्मित हो।