{"_id":"68d7d7a3c5ad7361b6089078","slug":"1700-steel-bangles-seized-from-durga-pandal-naila-tight-security-arrangements-in-janjgir-champa-2025-09-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"जांजगीर चांपा: दुर्गा पंडाल नैला में 1700 स्टील के चूड़े जब्त, सुरक्षा के कड़े इंतजाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जांजगीर चांपा: दुर्गा पंडाल नैला में 1700 स्टील के चूड़े जब्त, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
अमर उजाला नेटवर्क, जांजगीर-चांपा
Published by: Digvijay Singh
Updated Sat, 27 Sep 2025 07:38 PM IST
सार
जांजगीर चांपा जिले के नैला दुर्गा पंडाल में पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में पुलिस टीम ने स्टिल के 1700 नग चूड़े को युवकों के पास से जब्त किया है। इसका उपयोग संभावित रूप से हमलों में किया जा सकता था।
विज्ञापन
1700 स्टील के चूड़े जब्त
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जांजगीर चांपा जिले के नैला दुर्गा पंडाल में पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में पुलिस टीम ने स्टिल के 1700 नग चूड़े को युवकों के पास से जब्त किया है। इसका उपयोग संभावित रूप से हमलों में किया जा सकता था। दुर्गा पंडाल में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किया गया है ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
Trending Videos
दरअसल नैला दुर्गा पंडाल ने रोजाना हजारों की संख्या में 35 फिट ऊंची मां दुर्गा की प्रतिमा की दर्शन के लिए भक्त पहुंच रहे है। ऐसे में किसी भी तरह की घटना से निपटने के लिए भारी पुलिस बल तैनात की गई है। पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन पर दुर्गा पंडाल के पास से संदिग्ध युवकों की पहचान कर मेले में घूमने वाले ऐसे युवक जिनके व्यवहार में संदेह तथा समूह बनाकर संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त रहते हैं उनके हाथों में पहने स्टील के चूड़े को निकलवाया गया है। जिसमें लगभग 1700 नग चूड़े को जब्त किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
नैला दुर्गा पंडाल के पास पुलिस पेट्रोलिंग कर असामाजिक तत्वों के व्यक्तियों पर सतत निगाह रखने लगातार भीड़भाड्रैगन पर पेट्रोलिंग की जा रही है एवं संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखे जा रही है नवरात्रि पर्व की सुरक्षा व्यवस्था को विशेष ध्यान रखते हुए रात्रि में विशेष ग्रस्त किया जा रहा है। इस पूरे अभियान की फोटो और वीडियो संकलित किए गए हैं पुलिस अधीक्षक ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि नीला में दुर्गा पंडाल एवं मेले में शांति सुरक्षा एवं धार्मिक माहौल बनाए रखें इन सब की जिम्मेदारी हम सभ की होती है।