{"_id":"68e68f7d65008c19cf07a4e4","slug":"body-of-young-woman-found-after-90-hours-in-janjgir-champa-hasdeo-river-2025-10-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"90 घंटे बाद मिली युवती की लाश: SDRF की टीम ने खोज निकाला, हसदेव नदी में नहाते वक्त हुआ था हादसा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
90 घंटे बाद मिली युवती की लाश: SDRF की टीम ने खोज निकाला, हसदेव नदी में नहाते वक्त हुआ था हादसा
अमर उजाला नेटवर्क, जांजगीर-चांपा
Published by: अनुज कुमार
Updated Wed, 08 Oct 2025 10:32 PM IST
सार
जांजगीर-चांपा के देवरी पिकनिक स्पॉट पर नहाते समय हसदेव नदी के तेज बहाव में बह गई 29 वर्षीय स्वर्ण रेखा ठाकुर का शव 90 घंटे बाद देवरहा गांव के किनारे मिला। जो पूरी तरह खराब हो चुका था। एसडीआरएफ और डीडीआरएफ की संयुक्त टीम ने बचाव कार्य किया।
विज्ञापन
स्वर्ण रेखा ठाकुर का शव मिला
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जांजगीर चांपा जिले के ग्राम देवरी पिकनिक स्पॉट से हसदेव नदी में नहाते समय तेज बहाव में युवती स्वर्ण रेखा ठाकुर का शव 90 घंटे बाद देवरहा गांव के नदी के किनारे छोटी झाड़ियों से SDRF की टीम खोज निकाला है। शव पूरी तरह से खराब हो चुका है। जिसे रात को ही पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं दो युवकों का शव कुदारी बैराज और महुदा गांव से बरामद किया गया था। घटना पंतोरा चौकी थाना क्षेत्र की है।
Trending Videos
दअरसल, शनिवार 4 अक्टूबर को 3 युवक आशीष भोई, अंकुर कुशवाहा, लक्ष्मी शंकर और दो युवती मोनिका सिंह, स्वर्ण रेखा ठाकुर जोकि बिलासपुर और जांजगीर चांपा जिले के रहने वाले है। जोकि सुबह कोचिंग के बाद घूमने के लिए ग्राम देवरी पिकनिक स्पॉट पहुंचे थें। सभी हसदेव नदी में नहाने को उतरे थे, जिसमें से लक्ष्मी शंकर, मोनिका सिंह किसी तरह से बचकर बाहर निकल गए, वहीं अंकुर कुशवाहा, आशीष भोई और स्वर्ण रेखा ठाकुर नदी के तेज बहाव में बह गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना की जानकारी मिलने के बाद जिला प्रशासन और पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। मगर शनिवार को रात होने के कारण रेस्क्यू नहीं हो पाया था। इसके दूसरे दिन रविवार की सुबह खोज बीन शुरू की गई। बिलासपुर से SDRF की टीम भी पहुंची। दोनों टीमों से संयुक्त रूप से खोजना शुरू किया। मगर रविवार को कुछ हासिल नहीं हुआ था। जिसके बाद सोमवार को एक युवक अंकुर कुशवाहा का शव को दोपहर में बरामद किया गया। वहीं मंगलवार की सुबह करीबन साढ़े 7 बजे आशीष भोई का शव बहकर महुदा गांव के किनारे छोटी टापू के झाड़ियों के बीच मिली थी। दोनों के शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया था।
वहीं मृतका स्वर्ण रेखा ठाकुर का शव 90 घंटे के बाद आज बुधवार की दोपहर 3 से 4 बजे की बीच सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम देवरहा के नदी के किनारे छोटी झाड़ियों में मिली है। शव पूरी तरह से खराब हो चुकी थी। किसी तरह से SDRF और DDRF की टीम ने नदी से बाहर निकाला गया। जिसे पंचनामा कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल जांजगीर लगाया गया है। जहां रात में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा। एक भाई, दो बहनों में मृतका स्वर्ण रेखा ठाकुर छोटी थी। जिसका सपना था कि psc दिलाकर अधिकारी बनने का था।