{"_id":"68dfb067a5b9f72e1d0ed202","slug":"congressmen-surrounded-the-electricity-office-due-to-the-increase-in-electricity-bill-rates-and-submitted-a-me-2025-10-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"जांजगीर चांपा: बिजली बिल की दरों में बढ़ोत्तरी से कांग्रेसियों ने घेरा बिजली ऑफिस, सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जांजगीर चांपा: बिजली बिल की दरों में बढ़ोत्तरी से कांग्रेसियों ने घेरा बिजली ऑफिस, सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन
अमर उजाला नेटवर्क, जांजगीर चांपा
Published by: Digvijay Singh
Updated Fri, 03 Oct 2025 05:07 PM IST
सार
जांजगीर चांपा जिले में बिजली में हुई वृद्धि से आम जनता की जेब पर सीधा असर पड़ रहा है। वही बिजली कटौती से भी ग्रामीण क्षेत्रों और शहर में अधेरा जैसा छाया जा रहा है।
विज्ञापन
कांग्रेस का प्रदर्शन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जांजगीर चांपा जिले में बिजली में हुई वृद्धि से आम जनता की जेब पर सीधा असर पड़ रहा है। वही बिजली कटौती से भी ग्रामीण क्षेत्रों और शहर में अधेरा जैसा छाया जा रहा है। कांग्रेसियों ने जमकर भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई साथ ही 6 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है। साथ ही पुलिस बाल की तैनाती बिजली विभाग जांजगीर में की गई थी।
Trending Videos
कांग्रेस विधायक व्यास कश्यप ने कहा कि बिजली बिल आधी,बिल 2 से 3 गुना बढ़ा है। आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्वति कांग्रेस की सरकार ने आम जनताओं को राहत देने के लिए 400 यूनिट बिजली हाफ योजना चालू की थी जिससे आम जनता को बोझ नहीं पड़ता था। जब से भाजपा की सरकार बनी है मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बिजली बिल में हाफ योजना में केवल 100 यूनिट की गई वही बिजली की बिल दो से तीन गुना बढ़कर आ रही है। जिसे आम जनता की जेब बोझ बढ़ गई है। यह तक कि शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार बिजली गुल हो रही है। जिससे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच ज्ञापन सौंपाने के समय बिजली विभाग के कोई अधिकारी नहीं होने पर कांग्रेसजन बिफर पड़े,जिसके बाद जमकर हंगाम किया,वही पुलिस ने बिजली अधिकारी को खोज कर लाया गया। जिसके बाद ज्ञापन सौंपा गया, विधायक व्यास कश्यप और कांग्रेस नेताओं ने नाराजगी जाहिर करते हुए बिजली विभाग के अधिकारीयो के खिलाफ घोर निंदा की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पूर्ववर्ती कांग्रेस की सरकार ने बिजली के घाटे को पाटते हुए बिजली बिल हाफ योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के 65 लाख से अधिक घरेलू उपभोक्ताओं को लगभग 3240 करोड़ रूपये के सब्सिडी देकर बहुत बड़ी राहत दी थी। किसानों को 5 एचपी तक निशुल्क बिजली दिया, बीपीएल उपभोक्ताओं को 40 यूनिट तक मुक्त बिजली दी गई। अस्पतालों, उद्योगों को सब्सिडाइज्ड दर पर बिजली देकर राहत पहुंचाया। भाजपा की सरकार आने के बाद प्रदेश भर में बिजली की कटौती शुरू हो गई और कीमत लगातर बढ़ाई जाने लगी है।कोयला हमारा, पानी हमारा, जमीन हमारी और हमे ही महंगे दर पर बिजली बेजा जा रहा है। सत्ता के संरक्षण में बिजली चोरी और लाइन लॉस के मामले बढ़े है, जिसके चलते हो रहे नुकसान की भरपाई भी जनता से वसूली करके करना चाहती है यह सरकार जिसे बंद किया जावें ।
केंद्र की मोदी सरकार के गलत नीतियों के चलते है बिजली का उत्पादन लागत बढ़ा है कोयले पर ग्रीन टैक्स चार गुना अधिक बढ़ा दिए, रेल्वे का माल भाड़ा अधिक वसूल हो रहे है, थर्मल पॉवरप्लांट को अडानी की कंपनी से महंदे दर पर कोयला खरीदने बाध्य किया जा रहा है डीजल पर सेंट्रल एक्साईज बढ़ाये जाने से परिवहन में और फायर के लिए उपयोग होने वाली डीजल की लागत बढ़ी है जिसकी भरपाई भी उपभोक्ताओं पर बोझ बढ़ाकर किया जा रहा है। प्रदेश भर से अनाप-शनाप बिजली बिल आने की शिकायत लगातार आ रही है, स्मार्ट मीटर के नाम पर अधिक बिल उपभोक्तओं को भेजा जा रहा है, अब तो जनता को लूटने के लिए अडानी की कंपनी का प्रीपेड मीटर भी लगाने की तैयारी है। कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार के ऐसे अन्यायपूर्ण फैसले का विरोध करती है।