सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Janjgir-Champa News ›   Dabhra BMO arrested for accepting a bribe of 15 000 rupees in exchange for passing travel allowance amount

जांजगीर-चांपा: डभरा बीएमओ 15 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, यात्रा भत्ता की राशि पास कराने के एवज में घूस

अमर उजाला नेटवर्क, जांजगीर-चांपा Published by: Digvijay Singh Updated Fri, 17 Oct 2025 05:20 PM IST
सार

सक्ती जिले के डभरा ब्लॉक में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) बिलासपुर की टीम ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए स्वास्थ्य विभाग के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (BMO) डॉ. राजेन्द्र कुमार पटेल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। 

विज्ञापन
Dabhra BMO arrested for accepting a bribe of 15 000 rupees in exchange for passing travel allowance amount
बीएमओ 15 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सक्ती जिले के डभरा ब्लॉक में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) बिलासपुर की टीम ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए स्वास्थ्य विभाग के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (BMO) डॉ. राजेन्द्र कुमार पटेल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार डॉ. राजेन्द्र कुमार पटेल ने अपने ही कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड-2 उमेश कुमार चंद्र से यात्रा भत्ता (टी.ए.) की राशि 81,000 रुपये पास करने के एवज में 15,000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी। इस पर लिपिक उमेश कुमार ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत का सत्यापन करने के बाद एसीबी टीम ने योजना बनाकर शुक्रवार को डभरा पहुंची और जाल बिछाया।

Trending Videos


कार्यालय में तय योजना के अनुसार जब सहायक ग्रेड-2 उमेश कुमार ने बीएमओ को 15 हजार रुपये दिए, तभी एसीबी की टीम ने मौके पर पहुंचकर उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया। पकड़े जाने के बाद टीम ने आरोपी अधिकारी के हाथों और टेबल की फॉरेंसिक जांच की, जिसमें रिश्वत की रकम पर लगे रासायनिक घोल से धन लेने की पुष्टि हो गई। सूत्रों के अनुसार एसीबी ने बीएमओ डॉ. राजेन्द्र पटेल को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं इस कार्रवाई से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। स्थानीय कर्मचारियों और अधिकारियों में चर्चा है कि डभरा ब्लॉक में लंबे समय से भ्रष्टाचार की शिकायतें मिल रही थीं, जिनकी जांच की मांग की जा रही थी। एसीबी अधिकारियों का कहना है कि आरोपी बीएमओ के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है और शनिवार को उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा। इस कार्रवाई को लेकर क्षेत्र में एसीबी टीम की सराहना की जा रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed