{"_id":"68f35d6dc01bdc4830009bb2","slug":"dead-body-of-a-woman-found-in-a-pond-in-janjgir-champa-brick-found-tied-around-her-neck-2025-10-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"जांजगीर चांपा में तालाब में मिला महिला का शव: गले में बंधी मिली ईट, हत्या कर शव तालाब में फेंकने की आशंका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जांजगीर चांपा में तालाब में मिला महिला का शव: गले में बंधी मिली ईट, हत्या कर शव तालाब में फेंकने की आशंका
अमर उजाला नेटवर्क, जांजगीर-चांपा
Published by: Digvijay Singh
Updated Sat, 18 Oct 2025 02:58 PM IST
सार
जांजगीर चांपा जिले के ग्राम पुटपूरा के नवा तालाब में पानी के ऊपर तैरती महिला का शव मिला है। जिसकी पहचान सरस्वती राठौर 48 वर्ष की रूप में हुई है।
विज्ञापन
Dead body demo
- फोटो : istock
विज्ञापन
विस्तार
जांजगीर चांपा जिले के ग्राम पुटपूरा के नवा तालाब में पानी के ऊपर तैरती महिला का शव मिला है। जिसकी पहचान सरस्वती राठौर 48 वर्ष की रूप में हुई है। गले में ईट बंधा मिला है जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है FSL की टीम जांच पड़ताल कर रही है। जिसकी शुक्रवार की लगभग रात 8 बजे पति भरत लाल राठौर ने गुम इंसान की सूचना जांजगीर थाने में दर्ज कराई थी। मौके पर पुलिस टीम पहुंची शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है।
Trending Videos
सीएसपी योगिताबाली खापर्डे ने बताया कि मृतिका सरस्वती राठौर और उसके पति के बीच गुरुवार रात को झगड़ा हुआ था जिसके बाद दोनों एक साथ कमरे में सोए थें। जब भरत लाल राठौर सुबह उठा तो उसकी पत्नी सरस्वती राठौर कमरे में नहीं थी आस पास खोज बीन की मगर कुछ पता नहीं चलने पर शुक्रवार की रात 8 बजे सिटी कोतवाली थाने में गुम इंसान की रिपोर्ट दर्ज कराया गया ।
विज्ञापन
विज्ञापन
आज शनिवार की सुबह 6-7 बजे गांव की महिला संतोषी राठौर ने देखा तालाब में तैरता हुआ शव देखने पर गांव के लोगों को बताया तब पुलिस टीम पहुंची और DDRF टीम को बुलाया गया और शव को पानी से निकाला गया है जिसमें गले में ईट से बांध मिला है जिससे आशंका है कि हत्या कर शव को तालाब में फेका गया होगा। Fsl टीम से जांच कराई गई है जिसमें शरीर पर जलने के निशन भी मिले हैं,,शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है जिसकी पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो पाएगा कि महिला की मौत कैसे हुई है।