{"_id":"68e4fb5072b2826a8505903a","slug":"deputy-cm-arun-saw-visits-inaugurates-atal-complex-in-pamgarh-announces-several-development-works-in-janjgir-c-2025-10-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"जांजगीर चांपा: डिप्टी सीएम अरुण साव का दौरा, पामगढ़ में अटल परिसर का किया लोकार्पण, कई विकास कार्यों की घोषणा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जांजगीर चांपा: डिप्टी सीएम अरुण साव का दौरा, पामगढ़ में अटल परिसर का किया लोकार्पण, कई विकास कार्यों की घोषणा
अमर उजाला नेटवर्क, जांजगीर चांपा
Published by: Digvijay Singh
Updated Tue, 07 Oct 2025 05:07 PM IST
सार
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव जांजगीर-चांपा जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान वे नगर पंचायत पामगढ़ पहुंचे, जहां कलेक्टर जन्मेजय महोबे एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ से उनका स्वागत किया।
विज्ञापन
डिप्टी सीएम अरुण साव
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव जांजगीर-चांपा जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान वे नगर पंचायत पामगढ़ पहुंचे, जहां कलेक्टर जन्मेजय महोबे एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ से उनका स्वागत किया। उपमुख्यमंत्री ने भारत माता और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी, और इसके बाद अटल परिसर का लोकार्पण किया।
Trending Videos
सभा को संबोधित करते हुए अरुण साव ने कहा कि सरकार बनने के बाद यह तय किया गया है कि प्रदेश के हर नगर में अटल जी का परिसर स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी का देश की राजनीति, गांवों और किसानों की प्रगति में योगदान अतुलनीय रहा है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना और शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण जैसी ऐतिहासिक योजनाएं अटल जी की ही देन हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए 8 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। साथ ही नगर पंचायत भवन के निर्माण के लिए 1 करोड़ रुपए और वार्डों के विकास के लिए अतिरिक्त 1 करोड़ रुपए की घोषणा उपमुख्यमंत्री ने की। इसके अलावा खरौद, शिवरीनारायण और नवागढ़ नगर पंचायतों में अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमाओं का अनावरण भी किया गया। उप मुख्यमंत्री ने पामगढ़ शहरवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सरकार जनता के विकास और अटल जी के सपनों को साकार करने के लिए निरंतर कार्यरत है।