Janjgir Champa: जमीनी विवाद के चलते साले ने जीजा को उतारा मौत के घाट, खुद थाने जाकर पुलिस को दी जानकारी
आरोपी राजकुमार कुल्हाड़ी को लेकर बलौदा थाना पहुंचा और हत्या की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम घटना वाली जगह पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
विस्तार
जांजगीर चांपा जिले में बलौदा के नया तालाब के पास साले ने जीजा की हत्या कर दी। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पांचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक नेता जी चौक जांजगीर निवासी मृतक लक्ष्मी नारायण चक्रधारी उम्र 48 वर्ष गांधी चौक बलौदा में अपने रिश्तेदार के यहां दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचा था। वहीं आरोपी राजकुमार प्रजापति भी दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचा हुआ था। मृतक तालाब के पास अपने अन्य रिश्तेदारों के पास गया हुआ था। तभी आरोपी साले राजकुमार ने अपने हाथ में कुल्हाड़ी लेकर आया और जीजा लक्ष्मीनारायण के सिर पर हमला कर दिया जिससे मौके पर ही मौत हो गई।
आरोपी राजकुमार कुल्हाड़ी को लेकर बलौदा थाना पहुंचा और हत्या की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम घटना वाली जगह पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।