{"_id":"68dd33aa5209bfdb46093449","slug":"harassment-in-janjgir-champa-lone-woman-all-accused-arrested-2025-10-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"जांजगीर चांपा में गैंगरेप: अकेली महिला के साथ सात लोगों ने किया दुष्कर्म, सभी आरोपी हुए गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जांजगीर चांपा में गैंगरेप: अकेली महिला के साथ सात लोगों ने किया दुष्कर्म, सभी आरोपी हुए गिरफ्तार
अमर उजाला नेटवर्क, जांजगीर-चांपा
Published by: Digvijay Singh
Updated Wed, 01 Oct 2025 07:32 PM IST
सार
जांजगीर चांपा जिले के चांपा थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ 7 युवकों ने बारी-बारी से सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है जिसमें 24 घंटे के भीतर सभी 7 आरोपियों की महिला से पहचान कराकर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज गया है।
विज्ञापन
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
-
- 1
-
Link Copied
विज्ञापन
विस्तार
जांजगीर चांपा जिले के चांपा थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ 7 युवकों ने बारी-बारी से सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है जिसमें 24 घंटे के भीतर सभी 7 आरोपियों की महिला से पहचान कराकर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज गया है। एसडीओपी यदुमणि सिदार से मिली जानकारी अनुसार,, 28-29 सितंबर की रात करीबन 1.30 से2 बजे के बीच चांपा क्षेत्र के रहने वाली कुछ अज्ञात युवकों ने महिला को मोटर साइकिल में घर छोड़ने के बहाने बैठा लिया और सुनसान जगह में लेजाकर 7 युवकों ने बारी -बारी से सामूहिक दुष्कर्म की और मौके से फरार हो गई।
Trending Videos
पीड़ित महिला के रिपोर्ट पर थाना चांपा में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की गई। पीड़िता के बताए अनुसार आस पास के सीसीटीवी कैमरे की जांच शुरू की गई जिसमें 3 मोटर साइकिल में 7 युवक नजर आए जिनकी पहचान करने में पुलिस ने सफलता हासिल की।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 7 युवक पदीप मनहर 19 वर्ष, शिवम् बंजारे 19 वर्ष कृष्ण खूंटे 19 वर्ष अनिल महिलांगे 19 वर्ष सूरज टंडन 19 वर्ष,दीपेश कुमार कुर्रे 19 वर्ष शानू मीरझा 19 वर्ष सभी चांपा के वार्ड नंबर 14,13 और घोघरा के राहने वाले है जिन्हें पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर बताया कि सभी एक सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने के बाद लौट रहे थे। इस दौरान अकेली होने का फायदा उठाकर उसे मोटर साइकिल में बैठकर पौनी पसारी बाजार वाले चबूतरा में लेजाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। सभी आरोपियों ने अपने जुर्म स्वीकार किया है चांपा पुलिस ने BNS की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।