{"_id":"69130f83567a4e382f066e8d","slug":"marghatti-panchayat-secretary-mahendra-chandra-suspended-for-irregularities-in-15th-finance-funds-found-guilty-2025-11-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"सक्ती: मरघट्टी पंचायत सचिव महेन्द्र चन्द्रा निलंबित, 15वें वित्त की राशि में अनियमितता, जांच में पाए गए दोषी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सक्ती: मरघट्टी पंचायत सचिव महेन्द्र चन्द्रा निलंबित, 15वें वित्त की राशि में अनियमितता, जांच में पाए गए दोषी
अमर उजाला नेटवर्क, जांजगीर-चांपा
Published by: Digvijay Singh
Updated Tue, 11 Nov 2025 03:57 PM IST
सार
सक्ती जिले के जनपद पंचायत मालखरौदा अंतर्गत ग्राम पंचायत मरघट्टी के पंचायत सचिव महेन्द्र कुमार चन्द्रा को 15वें वित्त एवं अन्य मद की राशि के उपयोग में अनियमितता, कार्य में लापरवाही एवं जांच दल के साथ असहयोग तथा दुर्व्यवहार के आरोपों में निलंबित कर दिया गया है।
विज्ञापन
पंचायत सचिव निलंबित
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सक्ती जिले के जनपद पंचायत मालखरौदा अंतर्गत ग्राम पंचायत मरघट्टी के पंचायत सचिव महेन्द्र कुमार चन्द्रा को 15वें वित्त एवं अन्य मद की राशि के उपयोग में अनियमितता, कार्य में लापरवाही एवं जांच दल के साथ असहयोग तथा दुर्व्यवहार के आरोपों में निलंबित कर दिया गया है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत में वित्तीय अनियमितता की शिकायतों के बाद जनपद पंचायत स्तर पर जांच कमेटी गठित की गई थी। जांच के दौरान सचिव महेन्द्र चन्द्रा ने दस्तावेज उपलब्ध कराने में लापरवाही बरती और जांच अधिकारियों के साथ अभद्र व्यवहार किया। जांच प्रतिवेदन में गंभीर अनियमितताओं की पुष्टि होने पर जिला पंचायत सक्ती के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा (अनुशासन एवं अपील) नियम 1999 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबन आदेश जारी किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
निलंबन अवधि में सचिव को केवल जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त होगा और उनका मुख्यालय जनपद पंचायत मालखरौदा निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही संबंधित पंचायत सचिव का प्रभार निकटतम ग्राम पंचायत के सचिव को सौंपने तथा आदेश की तामिली रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। इस कार्रवाई से पंचायत विभाग में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। बताया जा रहा है कि जांच प्रतिवेदन में वित्तीय गड़बड़ी और लापरवाही साफ तौर पर सामने आई थी, जिसके आधार पर यह कड़ा कदम उठाया गया है।