सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Janjgir-Champa News ›   MLA Vyas Kashyap accuses BJP government of cow smuggling in Janjgir Champa

जांजगीर चांपा: विधायक व्यास कश्यप ने भाजपा सरकार पर लगाया गायों की तस्करी का आरोप,पढ़ें

अमर उजाला नेटवर्क, जांजगीर चांपा Published by: Digvijay Singh Updated Wed, 01 Oct 2025 05:17 PM IST
सार

छत्तीसगढ़ में पुर्वती कांग्रेस सरकार ने 2023 के पहले 10800 गौठानो को चालू किया था जिसे बंद कर दिया गया है उसे पुन: चालू करने, पिछले पौने दो साल में प्रदेश से गायब लगभग 5 लाख गोवंश के बारे में सरकार स्पष्टीकरण दे।

विज्ञापन
MLA Vyas Kashyap accuses BJP government of cow smuggling in Janjgir Champa
विधायक व्यास कश्यप - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

छत्तीसगढ़ में पुर्वती कांग्रेस सरकार ने 2023 के पहले 10800 गौठानो को चालू किया था जिसे बंद कर दिया गया है उसे पुन: चालू करने, पिछले पौने दो साल में प्रदेश से गायब लगभग 5 लाख गोवंश के बारे में सरकार स्पष्टीकरण दे, गोठानो में चारा पानी की सुरक्षित व्यवस्था किया जाने की मांग को लेकर विधायक व्यास कश्यप और कांग्रेस नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वर्तमान भाजपा सरकार पर गायो की तस्करी का आरोप लगाया है। जिसमें 5 लाख पशुधन राज्य से गायब हुई है 25 सौ से अधिक गायों की सड़क दुर्घटना,भूख से मौत हुई है।

Trending Videos


विधायक व्यास कश्यप ने कहा कि भाजपा सरकार के राज में गायों की तस्करी शुरू हो गयी गाये भूख से दर्घटना से मर रही है. भाजपा की सरकार बनने के बाद बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था किए कांग्रेस सरकार के द्वारा चलाई जा रही गौडान गोजना और गोबर खरीदी योजना को बंद कर दिया गया जिसके कारण पिछले पौने दो साल में खारे पानी के अभाव में भूख से तथा खुले में घुमने के कारण सड़को पर एक्सीडेंट से बड़ी संख्या में गायों की लगातार गाय सड़को पर कुचल कर मारी गई। लगभग 1200 से अधिक गाय भूख से चारे पानी के अभाव में मारी गई। मौत हो रही है। वही  पौने दो वर्ष में 850 से अधिक 200 से अधिक गाय जहरीला पदार्थ आदि खाने से मारी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन


 अघोषित रूप से एक बेहद ही कर निर्णय लिया और गो वंश की तस्करी को बढ़ावा देने शुरू कर दिया। गोठान बंद होने के कारण आवारा घूम रहे गो वंश जब एक समस्या के रूप में सामने आई तो सरकार 2023 में लगभग 14 लाख गोवंश का राज्य में कांग्रेस की सरकार के समय 10800 गोठानों में व्यवस्थापन होता था उनके चारे पानी की व्यवस्था होती थी

। गायों के मौत के मामले में कांग्रेस ने अभी तक 6 कमेटिया बनाई है उनकी रिपोर्ट और हमने जो अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से गांव वालों से चर्चा कर जानकारी एकत्रित की वह बहुत ही चौंकाने वाली वाली और दुखद है। दो साल में गांवो और शहरों में पशुओं की संख्या 40 फीसदी तक घट गई है। अर्थात राज्य से पिछले दो साल में लगभग 5 लाख से अधिक गोवंश गायब हो गए। दुर्घटना से मरने वाली भूख से मरने वाली कुल गायों की संख्या तो लगभग 2 हजार से ढाई हजार तक है। फिर ये लगभग पांच लाख गाय कहा गई? सीधा मतलब है उनकी तस्करी कर यूपी महाराष्ट्र के स्लाटर हाउस पहुंचा दी गई।

विधायक ने कश्यप ने कहा:- खुद को गो पूजक और गो रक्षक बताने वाली भाजपा के राज में यह महा पाप हो रहा गायों की तस्करी हो रही गाय स्लाटर हाउस भेजी जा रही। मोदी सरकार आने के बाद भारत ब्राजील के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा बीफ निर्यातक बन गया। बीफ निर्यात करके मोदी सरकार हर साल 4.3 अरब डॉलर कमा रही है। 2014 के बाद भाजपा की मोदी सरकार की नीतियों के कारण भारत दुनिया के 65 देशों में बीफ निर्यात कर रहा है। भाजपा शासित राज्यों में देश के सर्वाधिक स्लाटर हाउस है, यूपी, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र में है। इलेक्ट्रोल बांड में खुलासा हुआ कि भाजपा ने बीफ निर्यातक कंपनियों से चंदा लिया।

विधायक व्यास कश्यप ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार थी हमने गायों की रक्षा के लिए गोठान बनाए, गोबर खरीदी शुरू किया, ताकि लोग गायों का पालन पोषण करे उनकी आय का जरिया बने भाजपा की डबल इंजन की सरकार तो गो वंश को कत्ल खाने भेज रही है।

सरकार ने गोठान बंद कर दिया विकल्प के तौर पर पहले गो अभ्यारण्य बनाने की बात की गई फिर गोधाम बनाने का निर्णय हुआ लेकिन न गो अभ्यारण्य बनाया गया और न ही गो धाम बनाया गया। दिखावे के लिये गोधामों में चारा के लिये राशि की घोषणा भी सरकार ने किया, प्रति पशुधन 10 रू., प्रतिदिन चारा के लिये आवंटन की बात की गई इतने में कौन सा चारा आयेगा?


 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed