कार चालक की हत्या: जांजगीर चांपा पुलिस ने नाबालिग समेत चार गिरफ्तार, गाड़ी लूटकर बेचने के लिए रची थी शाजिश
जांजगीर चांपा जिले के ग्राम लखुर्री में मिले मृतक युवक रमाकांत तिवारी उम्र 24 साल की हत्या कर सड़क किरने खेत में शव को फेंक दिया गया था। जिसमे अकलतरा थाना क्षेत्र के लटिया से आरोपी राहुल श्रीवास और उसके दोस्त सोम प्रभात,विवेक पूरी को रायगढ़ से गिरफ्तार किया गया है।
विस्तार
जांजगीर चांपा जिले के ग्राम लखुर्री में मिले मृतक युवक रमाकांत तिवारी उम्र 24 साल की हत्या कर सड़क किरने खेत में शव को फेंक दिया गया था। जिसमे अकलतरा थाना क्षेत्र के लटिया से आरोपी राहुल श्रीवास और उसके दोस्त सोम प्रभात,विवेक पूरी को रायगढ़ से गिरफ्तार किया गया है। वहीं शव को दफनाने के लिए गड्ढा खोद कर रखे नाबालिक बालक को भी पकड़ा गया है। हत्या में प्रयुक्त पत्थर और मोबाइल फोन को बरामद किया गया है।
एएसपी राजेंद्र जायसवाल ने आज मंगलवार को एसपी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर मामले का खुलासा किया है। की मृतक रमाकांत तिवारी जोकि बिलासपुर के रहने वाले छत्रपाल डिडोर के इंकेश डिडोरे के पास ड्राइवर का काम करता था। 13 अप्रैल को विवेक पुरी गोस्वामी ने कोटमी सोनार से अमरकंटक जाने के लिए गाड़ी बुकिंग कराया था। इससे पहले भी आरोपी विवेक ने अन्य 2 लोगो से गाड़ी बुक करना चाहा मगर पैसा अधिक होना और आधार कार्ड भेजने की बात कहने पर उनकी गाड़ी बुक नहीं की। वहीं इंकेश डिडोरे से गाड़ी बुक होने पर उसी दिन रमाकांत तिवारी कार डिजायर CG 04 सीपी 1378 को लेकर रात्रि में करबीन 9.10 बजे कोटमी सोनार पहुंचा। जहां से रात्रि में बुकिंग किए 3 पैसेंजर को लेकर कोटमीसोनार के लिए निकल गया था। जिसकी जानकारी मृतक रमाकांत तिवारी ने अपने मालिक को दी।
14 अप्रैल को जब कार मालिक ने चालक रमाकांत को फोन लाया तो मोबाइल फोन बंद आने पर कार में लगे ट्रैकर को चालू किया तो गाड़ी जांजगीर चांपा जिले के पचरी बरबसपुर के पास खड़ी थी। शंका होने पर डायल 112 को सूचना दी गई और कार का लेकेशन भी भेजे गया था। जिसमे चालक रमाकांत तिवारी नही था। कार की पीछे सीट में खून लगा हुआ था। रविवार सुबह को 10.00 बजे सूचना मिली के सारागांव थाना क्षेत्र के ग्राम लखुर्री में शव मिला है फोटो को कार मालिक के पास भेजा गया जिसमे रमाकांत तिवारी के रूप में पहचान हुई थी। जिसके शरीर में चोट के निशान थे कपड़े में खून लगा हुआ था। शव का पोस्टमार्टम करने पर शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या होने की पुष्टि की गई।
एएसपी राजेंद्र जायसवाल ने बताया की, जिस नबर से फोन कर गाड़ी बुक की गई थी उसके आधार पर पुलिस टीम ने जांच पड़ताल शुरू की जिसमे अकलतरा थाना क्षेत्र के ग्राम लटीया गांव के रहने वाला राहुल श्रीवास को पुलिस हिरासत में लेकर पूछने पर उसके दो साथी सोम प्रभात और विवेक पुरी गोस्वामी को रायगढ़ में होने की सूचना मिलने पर दोनो को रायगढ़ से पकड़ा गया।
कार बेचकर अधिक पैसे कमाने का लालच
तीनों आरोपी राहुल श्रीवास, विवेक पुरी गोस्वामी और सोम प्रभात से पूछने पर बताया की उन्होंने 13 अप्रैल को पहले राहुल श्रीवास के नाम पर जियो का सिम लिया और प्लान बनाया की बिलासपुर के ट्रैवल्स से कार बुक कर अमरकंटक की ओर ले जाकर कार को लूट लगे और उसे बेच कर अधिक पैसे की कमाई करेंगे और कार चालक को मार देंगे। जिसके बाद 9.30 बजे रात्रि में गुगल नेट से ट्रेवल्स कंपनी का नंबर निकाल कर रंजीत बताकर फोन करना चालू किए जिसमे 2 ट्रेवल्स कंपनी ने पहले पैसे भेजने की बात कहने पर बात नही बनी। जिसके बाद प्रिंस ट्रेवल्स वाले से बात की जिसमे काम पैसे में ले जाने को तैयार हो गया। जिसे कोटमीसोनार से अमरकंटक जाने की बात हुई और कार चालक रमाकांत तिवारी को स्विफ्ट डिजायर कार CG 04सीपी 1378 सफेद रंग को लेकर 10.30 बजे कोटमी सोनार के पेट्रोल पंप के पहुंचा। जहा से तीनो बैठकर अमरकंटक जाने के लिए निकले हुए थे। जयराम नगर होते हुए बिलासपुर के सीपत पहुंचे और पेट्रोल पंप से डीजल डालकर आगे निकल गए।
ढाबा में रुककर कार चालक को मारने की रची साजिश
वहीं रास्ते में पड़ने वाले ढाबे में रुक कर कार चालक रमाकांत तिवारी को मारने की साजिश रची जिसके बाद आगे निकल गए। गौरेला पेंड्रा के आगे जाने पर खाना खाने की बात को कहते हुए के गाड़ी को ढाबा के पास रोकवाया गया रात के करीबन 2 बज रहे थे। गाड़ी को रोकने के बाद कार चालक रमाकांत तिवारी के पैर को विवेक ने पकड़ा और सोम प्रभात साहू ने उसके दोनो हाथो को पकड़ रखा था। वही राहुल श्रीवास ने अपने कोहनी से गले को दबा दिया जिससे वह अधमरा हो चुका था जिसे कार से बाहर निकलकर रोड किनारे जमीन में लेजाकर तीनो ने हाथ मुक्के और लात से पिटाई की फिर पास में रखे पत्थर से सीने के ऊपर पटक कर हत्या कर दी। जिसके बाद शव को वापस पीछे की सीट में रखकर वापस लेकर जांजगीर चांपा रात को ही पहुंचे और शव को दफनाने को लेकर इधर उधर भटक रहे थे।
फोन पर नाबालिक बालक को गड्ढा खोदने की कही बात
आरोपियों ने अपने परिचित के पुराने नाबालिक बालक को गड्ढा खोदने की बात कही। जिसमे नाबालिक बालक में गड्ढा खोद चुका था। रामकांत तिवारी का शव को लेकर आरोपी पंडरीपाली सुबह के 6.30 बजे पहुंचे थे मगर चहल पहल होने पर शव को दफना नही सके । नाबालिक बालक के साथ सभी आरोपी शव को लेकर हसौद के मिरोनी की और जा रहे थे। पुलिस की चेक पोस्ट को देख वापस हो गए,नाबालिक बालक रास्ते में उतर गया। जिसके बाद तीनो आरोपी शव के लेकर बम्हीनडीह और सारागांव के बीच सड़क से कुछ दूर नहर के किनारे खेत में शव को फेक दिया और कार को लेकर पचारी गांव के पास खड़ा कर तीनो आरोपी फरार हो गए।
तीनों आरोपियों को भेजा गया जेल
मामले में तीनो आरोपी विवेक पुरी गोस्वामी 20 वर्ष,सोम प्रभात साहू 19 और राहुल श्रीवास 20 साल पर धारा 302,397,34 के तहत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। वहीं नाबालिक बालक को किशोर न्यायालय पेश कर बाल सुधार गृह भेजा गया। आरोपियों के पास से घटना में उपयोग किए गए मोबाइल फोन और पत्थर एवं कार को भी जब्त किया गया है।