तंत्र मंत्र के शक पर हत्या: जांजगीर चांपा में भतीजे ने उतरा चाचा को मौत के घाट, हशिया से गले पर किया हमला
जांजगीर चांपा जिले के नगर पालिका चांपा के वार्ड नंबर 15 कोटा डबरी में 65 वर्षीय बुजुर्ग राम प्रसाद पाल की उसके भतीजे अजीत पाल ने हशिया से गले पर हमला कर हत्या की है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है।
विस्तार
जांजगीर चांपा जिले के नगर पालिका चांपा के वार्ड नंबर 15 कोटा डबरी में 65 वर्षीय बुजुर्ग राम प्रसाद पाल की उसके भतीजे अजीत पाल ने हशिया से गले पर हमला कर हत्या की है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है जांच जारी है घटना चांपा थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार,, राम प्रसाद पाल जोकि रविवार की शाम करीबन 7 बजे घर के पास की हनुमान मंदिर में पूजा पाठ के लिए निकला था। तभी भतीजा अजीत पाल उसके पास गया और अपने हाथ में रखे हशिया से गले पर जोरदार हमला किया। जिससे वह लहूलुहान होकर मौके पर ही गिर पड़ा,रामप्रसाद पाल को गंभीर रूप से चोट आने पर उपचार के लिए BDM अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां जांच उपरांत डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया है। आज सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।
एसपी विजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर चांपा पुलिस मौके पर पहुंची, आस पास लोगों से जानकारी मिली कि भतीजे अजीत पाल ने घटना को अंजाम दिया हैं पुलिस टीम ने खोजबीज कर आरोपी अजीत पाल को हिरासत में लिया गया। आरोपी अजीत पाल से पूछताछ में सामने आया है कि मृतक चाचा रामप्रसाद पाल पर शंका रखता था कि तंत्र-मंत्र जनता है जिससे उसका ढाबा की दुकान नहीं चल रही है। ग्राहक नहीं आ रहे है जिसे लेकर रंजिश रखता था।
फिलहाल चांपा पुलिस ने आरोपी अजीत पाल के ऊपर हत्या की धारा के तहत मामला दर्ज किया है आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त हथियार हशिया को बरामद किया है,आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा दिया गया है।