{"_id":"68c929cf1630d36cd5069da7","slug":"naib-tehsildar-high-speed-car-hits-father-and-son-riding-a-scooter-in-janjgir-champa-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"जांजगीर चांपा: नायब तहसीलदार की तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार पिता-पुत्र को मारी ठोकर, दोनों घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जांजगीर चांपा: नायब तहसीलदार की तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार पिता-पुत्र को मारी ठोकर, दोनों घायल
अमर उजाला नेटवर्क, जांजगीर चांपा
Published by: Digvijay Singh
Updated Tue, 16 Sep 2025 02:42 PM IST
सार
जांजगीर चांपा जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र के नहर मार्ग कापन रोड के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार टाटा सफारी वाहन 10 AH 0633 ने जोरदार ठोकर मारी है हादसे में पिता पुत्र को चोट आई है।
विज्ञापन
स्कूटी के उड़े परखच्चे
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जांजगीर चांपा जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र के नहर मार्ग कापन रोड के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार टाटा सफारी वाहन 10 AH 0633 ने जोरदार ठोकर मारी है हादसे में पिता पुत्र को चोट आई है। घटना 13 सितंबर की है मगर अकलतरा थाने में 15 सितंबर को BNS की धारा 125a,281 के तहत मामला दर्ज किया गया है,वही टाटा सफारी वाहन को पुलिस जब्ती की तैयारी कर रहा है।
Trending Videos
जानकारी अनुसार,,सुखराम जाटवर अपने पुत्र मनीराम जाटवर के साथ स्कूटी 02CM6073 में बैठकर जांजगीर से खिसोरा की ओर जाने को निकले थे,स्कूटी को मनीराम जाटवर चाला रहा था हम दोनों अमरतला से खिसोरा नहर मार्ग कापन रोड पक्की सड़क के पास पहुंचे थे तभी सामने की ओर से तेज रफ्तार अनियंत्रित टाटा सफारी की वाहन से सामने से जोरदार ठोकर मारी है
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे में दोनों पिता पुत्र सड़क किनारे जा गिरे,जिससे सिर सहित शरीर के अन्य जगहों में चोट आई है। उपचार के लिए अस्पताल अकलतरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहां हालत गंभीर होने पर बिलासपुर रेफर किया गया था। जहां 2 दिनों तक लाइफ केयर अस्पताल में इलाज कराया गया जिसके बाद 15 सितंबर को अकलतरा थाना में मामला कराया गया। इस मामले में आज मंगलवार को पीड़ित मनीराम जाटवर और पिता सुखराम जाटवर ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की गई कि नायब तहसीलदार के द्वारा पुलिस पर कार्यवाही नहीं करने की बात कहते हुए दबाव बनाया जा रहा है।
वही नायब तहसीलदार प्रशांत गुप्ता ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए डरा धमका रहा था। वही शराब पीकर गाड़ी चला रहा है कहते हुए कहते हुए डराया धमकाया है जोकि गलत है।जिससे हमें न्याय नहीं मिला पाया हैं । थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने कहा कि मामले में रिपोर्ट दर्ज किया गया है और दुर्घटनाकारीत वाहन की जानकारी मिल गई है जिसे जल्द ही जब्त कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।