{"_id":"68c412072e4022cdf703feb2","slug":"public-hearing-of-women-commission-in-janjgir-dr-kiranmayi-nayak-heard-cases-of-women-harassment-2025-09-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"जांजगीर में महिला आयोग की जनसुनवाई : डॉ. किरणमयी नायक ने सुने महिला उत्पीड़न के प्रकरण, कई मामले हुए नस्तीबद्ध","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जांजगीर में महिला आयोग की जनसुनवाई : डॉ. किरणमयी नायक ने सुने महिला उत्पीड़न के प्रकरण, कई मामले हुए नस्तीबद्ध
अमर उजाला नेटवर्क, जांजगीर-चांपा
Published by: Digvijay Singh
Updated Fri, 12 Sep 2025 06:15 PM IST
सार
जांजगीर-चांपा में शुक्रवार को छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक ने महिला उत्पीड़न से जुड़े मामलों की जनसुनवाई की। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हुई इस सुनवाई में आयोग की सदस्य सरला कोसरिया भी मौजूद रहीं।
विज्ञापन
जांजगीर में महिला आयोग की जनसुनवाई
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जांजगीर-चांपा में शुक्रवार को छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक ने महिला उत्पीड़न से जुड़े मामलों की जनसुनवाई की। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हुई इस सुनवाई में आयोग की सदस्य सरला कोसरिया भी मौजूद रहीं।
Trending Videos
प्रदेश स्तर पर यह 343वीं और जिले में 12वीं सुनवाई थी।सुनवाई के दौरान अलग-अलग प्रकरणों पर पक्षकारों को विस्तार से सुना गया और आपसी रजामंदी से कई मामलों का निराकरण किया गया। तहसील अकलतरा से जुड़ा एक पारिवारिक संपत्ति विवाद आपसी सहमति से निपटाया गया। वहीं, एक प्रकरण में अनावेदक ने आयोग के समक्ष आवेदिका से माफी मांगी और दोनों पक्षों की सहमति से मामला खत्म किया गया। हालांकि, भविष्य में विवाद न बढ़े इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग को दोनों का स्थानांतरण करने की सिफारिश की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
एक अन्य प्रकरण में जमीन बंटवारे को लेकर पक्षकारों को तहसील कार्यालय से समाधान कराने का निर्देश दिया गया। वहीं, एक परिवारिक विवाद में दोनों पति-पत्नी साथ रहने को तैयार हुए। आयोग ने निर्देश दिया कि उनकी एक साल तक निगरानी की जाएगी। इसके अलावा, एक मामले में आवेदिका ने खुद ही पुलिस में दिए आरोपों को निराधार बताया। उप पुलिस अधीक्षक की रिपोर्ट और आवेदिका के बयान के आधार पर यह प्रकरण भी नस्तीबद्ध किया गया।