{"_id":"68e273d45737dcbb6e072b67","slug":"tension-due-to-rice-mill-villagers-demand-compensation-naib-tehsildar-returns-empty-handed-in-janjgir-champa-2025-10-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"जांजगीर चाम्पा: राइस मील के कारण तनाव, ग्रामीणों ने की मुआवजे की मांग, उल्टे पांव लौटीं नायब तहसीलदार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जांजगीर चाम्पा: राइस मील के कारण तनाव, ग्रामीणों ने की मुआवजे की मांग, उल्टे पांव लौटीं नायब तहसीलदार
अमर उजाला नेटवर्क, जांजगीर-चांपा
Published by: Digvijay Singh
Updated Sun, 05 Oct 2025 07:35 PM IST
सार
जांजगीर चाम्पा में देवरहा गांव मे एक निर्माणाधीन राइस मील के कारण गाँव मे तनाव की स्थिति बनी हुई है, पानी निकासी के स्थान को राइस मील के मालिक द्वारा डस्ट डाल कर रोक देने से गाँव के 20 से अधिक किसानों का धान तबाह हो गया है।
विज्ञापन
राइस मील के कारण तनाव
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जांजगीर चाम्पा में देवरहा गांव मे एक निर्माणाधीन राइस मील के कारण गाँव मे तनाव की स्थिति बनी हुई है, पानी निकासी के स्थान को राइस मील के मालिक द्वारा डस्ट डाल कर रोक देने से गाँव के 20 से अधिक किसानों का धान तबाह हो गया है, और खेत जल मग्न हो गया है, ग्रामीणों कि शिकायत पर तहसीलदार मौके मे पहुंची लेकिन ग्रामीणों द्वारा फसल की मुआवजा कि मांग किए जाने पर उलटे पाँव लौट गई। इधर विधायक ब्यास कश्यप ने भी ग्रामीणों के फसल ख़राब होने का कारण राइस मील संचालक और जिला प्रशासन द्वारा शिकायत की अनदेखा करने को बताया और किसानो को मुवाबजा देने की मांग की।
Trending Videos
दरअसल उदयबंद ग्राम पंचायत का आश्रित ग्राम देवरहा के किसान राइस मील के संचालक की मनमानी से तंग आ गए है, राइस मील के संचालक द्वारा पहले ग्रामीणों को बहला कर गांव मे कॉलेज चलाने के लिए जमीन खरीदी की और अब उस जमीन मे राइस मील स्थापित कर रहा है,, बारिश के पानी जिस शासकीय भूमि से होता था उसमे भी फ्लाइ एस डाल कर पानी निकासी बंद कर दिया गया,,तीन महीना पहले ग्रामीणों ने अपने खेतो से पानी निकासी की मांग को लेकर कलेक्टर के साथ विधायक से शिकायत की लेकिन अधिकारी उस स्थान से नाली बनाने के बजाय मुख्यमंत्री सड़क योजना की सड़क को खोद कर खाना पूर्ति किया, लेकिन उसका कुछ ख़ास फायदा ग्रामीणों को नहीं हुआ और खेत मे धान की एक बाली भी नहीं हुआ है,, जिससे ग्रामीण मुवाबजा की माँग कर रहे है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीणो कि शिकायत पर तहसीलदार भी देवरहा गांव पहुचे और ग्रामीणों से राइस मील के लिए हाई टेंशन लाइन बिजली खंभा और नए ट्रांसफर लगाने के लिए चर्चा करने लगी, जिससे आक्रोषित हो कर ग्रामीणों ने तहसीलदार से फसल बर्बाद होने पर मुआवजा की मांग क़ी और अधिकारी वहां से चले गए, इधर विधायक ब्यास कश्यप मे भी ग्रामीणों के फसल बर्बाद होने का मुख्य कारण जिला प्रशासन क़ी लापरवाही को बताया और अगर पहले पानी निकासी क़ी व्यवस्था कर लेते तो ऐसी स्थिति निर्मित नहीं होने का दावा किया।
देवरहा गांव मे राइस मील के मालिक से इस विषय मे जानकारी चाही गई लेकिन उन्होंने कैमरा के सामने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया राइस मील संचालक द्वारा ग्रामीणों से गलत बर्ताव किए जाने के कारण गांव मे तनाव क़ी स्थिति है और ग्रामीण अपने फसल का मुआबज़ा नहीं मिलने और खेतो से पानी निकासी क़ी पूरी व्यवस्था नहीं होने पर आंदोलन क़ी चेतावनी दी है।