{"_id":"68fcc3d9b1d4aa0ea807593f","slug":"theft-at-a-government-school-in-janjgir-champa-2025-10-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"जांजगीर चांपा के शासकीय स्कूल में चोरी:- छुट्टी का अज्ञात चोरों ने उठाया फायदा, ले उड़े सीलिंग फैन और वायर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जांजगीर चांपा के शासकीय स्कूल में चोरी:- छुट्टी का अज्ञात चोरों ने उठाया फायदा, ले उड़े सीलिंग फैन और वायर
अमर उजाला नेटवर्क, जांजगीर-चांपा
Published by: Digvijay Singh
Updated Sat, 25 Oct 2025 06:52 PM IST
सार
जांजगीर चांपा जिले के ग्राम सिवनी के शासकीय हाई स्कूल में चोरी और तोड़फोड़ की गई है। अज्ञात चोरों ने क्लास रूम में लगे 6 नग सीलिंग फैन और वायर को काट कर चोरी की गई है,चांपा थाने में सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने निरीक्षण कर जांच पड़ताल शुरू की है।
विज्ञापन
जांजगीर चांपा के शासकीय स्कूल में चोरी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जांजगीर चांपा जिले के ग्राम सिवनी के शासकीय हाई स्कूल में चोरी और तोड़फोड़ की गई है। अज्ञात चोरों ने क्लास रूम में लगे 6 नग सीलिंग फैन और वायर को काट कर चोरी की गई है,चांपा थाने में सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने निरीक्षण कर जांच पड़ताल शुरू की है।
Trending Videos
हाई स्कूल प्रिंसिपल के.के.साहू ने बताया कि छुट्टी का समय चल रहा था, स्कूल के देख रेख के लिए चौकीदार भी लगाया गया है दो पहले चौकीदार ने स्कूल को देख कर गया था तो गेट पर ताला लगा हुआ था। आज शनिवार की सुबह चौकीदार स्कूल पहुंचा तो गेट में लगा ताला डूटा हुआ था, जिसकी जानकारी फोन के माध्यम से दी गई। लगता है बीती रात को अज्ञात चोरों ने चोरी की नीयत से स्कूल के अंदर क्लास रूम में लगे 6 नग सीलिंग फैन और अन्य सामनों की तोड़ फोड़ की गई है,, लगभग 10 से 12 हजार रुपए का नुकसान हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस्त की पेट्रोलिंग पार्टी नहीं आती है जिससे आसामाजिक तत्व के लोग घूमते है,पुलिस का डर नहीं है,स्कूल में चोरी होना गंभीर मामला है पुलिस प्रशासन जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग रखी है। इस मामले में SDOP यदुमणि सीदार ने कहा कि सूचना मिलने पर चांपा पुलिस टीम ने मौके का निरीक्षण किया और आस पास के सीसीटीवी कैमरे की जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपी पुलिस के गिरफ्त में होंगे सीसीटीवी कैमरे की तलाश की जा रही है।