{"_id":"68cfe3aeee6924c47a0dae40","slug":"young-man-dies-after-being-stabbed-in-the-neck-dispute-between-two-neighbors-in-janjgir-champa-2025-09-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"गर्दन में चाकू लगने से युवक की मौत:-जांजगीर चांपा में दो पड़ोसियों के बीच विवाद, पुलिस हिरासत में आरोपी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गर्दन में चाकू लगने से युवक की मौत:-जांजगीर चांपा में दो पड़ोसियों के बीच विवाद, पुलिस हिरासत में आरोपी
अमर उजाला नेटवर्क, जांजगीर-चांपा
Published by: Digvijay Singh
Updated Sun, 21 Sep 2025 05:43 PM IST
सार
जांजगीर चांपा जिले के नैला चौकी थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 2 में धारदार हथियार चाकू गर्दन पर लगने से 27 वर्षीय युवक मुकेश सूर्यवंशी की मौत हुई है। पुलिस आरोपी जितेश कुमार सूर्यवंशी को गिरफ्तार किया है।
विज्ञापन
दो पड़ोसियों के बीच विवाद
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जांजगीर चांपा जिले के नैला चौकी थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 2 में धारदार हथियार चाकू गर्दन पर लगने से 27 वर्षीय युवक मुकेश सूर्यवंशी की मौत हुई है। पुलिस आरोपी जितेश कुमार सूर्यवंशी को गिरफ्तार किया है वही शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह करीबन साढ़े 9 बजे वार्ड नंबर 2 में आरोपी जितेश कुमार सूर्यवंशी अपने घर के पास था इस बीच उसका पड़ोसी युवक नरेंद्र चंदेल के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिससे दोनों के बीच जमकर मारपीट भी हुई,जिससे पड़ोसी युवक नरेंद्र चंदेल अपने घर चला गया। वही बदले की आग में झुलस रहा जितेश कुमार सूर्यवंशी को जब उसके बड़े भाई मुकेश सूर्यवंशी ने समझने पहुंचा कि लड़ाई क्यों कर रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इससे गुस्से में कहने लगा तू कौन होता है टोकने वाला कहते हुए अपने पास रखे धारदार हथियार चाकू अपने बड़े भाई मुकेश सूर्यवंशी के गर्दन पर जोरदार हमला किया। जिससे गर्दन पर चाकू लगने से मौके पर लहूलुहान हो गया। गर्दन के पास से अधिक खून बहने लगा उपचार के लिए जिला अस्पताल जांजगीर में लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने जांच उपरांत मृत घोषित किया। नैला चौकी पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची और चाकू को बरामद किया गया है। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर बल्ड सैंपल लिए गया ,खून से लथपथ आरोपी के कपड़े को जब्त किया। मामले में जांच जारी है जिसके बाद अपराध दर्ज कर आरोपी जितेश कुमार सूर्यवंशी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जाएगा।